September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन विकास समिति और दीन दयाल दयाल होमस्टे योजना के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

1 min read

*सूचना/29 फरवरी, 2024ः* जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन विकास समिति और दीन दयाल दयाल होमस्टे योजना के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि पर्यटन के विकास की दृष्टि से बनायी गयी परिसंपत्तियों के संचालन और रखरखाव के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया में ऐसे प्रावधान रखे जाय जो संचालन की दृष्टि से प्रासंगिक और व्यावहारिक हो। जिससे संचालन आसानी से हो भी जाय तथा सरकार को मानक अनुरूप राजस्व भी मिलता रहे साथ ही जनपद के महत्वपूर्ण स्थल पर्यटकों को आकर्षित करने में भी सफल रह सके। उन्होंने श्रीनगर में बोटिंग की संभावना और जनरल विपिन रावत पार्क के संचालन के लिए भी उचित प्रक्रिया को शीघ्रता से प्रारंभ करते हुए उसे समय से पूर्ण करने के नर्देश दिये।
दीन दयाल होम स्टे योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित लाभार्थियों से बातचीत करते हुए योजना के लाभ लेने के संबंध में आ रही बाधाओं और औपचारिक्ताएं पूर्ण करने के बारे में फीडबैक लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछली बैठक में लैंड युज परिवर्तन से जुड़े 11 आवेदन लम्बित थे जिनमें से सभी आवेदनों की 143(लैंड युज) परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 4 आवेदकों की योजना के अन्तर्गत वित्तीय धनराशि(कुल 1 करोड़ 15 लाख 76 हजार रूपये) बैंक से मंजूर भी हो चुकी है।

जिलाधिकारी ने इस दौरान बैंकों को भी निर्देशित किया कि लंबित अन्य आवेदनों की भी संबंधित से औपचारिक्ताएं पूर्ण करवाते हुए वित्तीय धनराशि मंजूर करने की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करें।
इस दौरान बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, सहायक लीड़ बैंक अधिकारी भूपेश नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

Breaking News