September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में कर्मचारियों को दिलाई मतदान की शपथ

1 min read

*जनपद पौड़ी गढ़वाल, 28 फरवरी, 2024

*प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी प्रो. डीआर पुरोहित ने भी की मतदान की अपील*

आगामी लोक सभा निर्वाचन–2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर जनपद में बुधवार को भी जन जागरुकता अभियान जारी रहा। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में निर्वाचन कर्मियों ने मतदाताओं को शपथ दिलाई। मतदाताओं ने भी चुनाव में मतदान करने का संकल्प लिया।

बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों में बूथ जागरुकता समूहों और मतदाता साक्षरता क्लबों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का बड़ा पर्व है। इसमें वोट देना नागरिक का अधिकार के साथ कर्तव्य भी है। इसलिए मतदान के दिन सभी पोलिंग बूथ में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से तहसील कोटद्वार के अंतर्गत मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सिगड्डी ग्रोथ सेंटर में स्थित उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों और श्रमिकों को वोट का महत्व बताते हुए शपथ दिलाई गई। विकास खंड थलीसैंण मुख्यालय में वरिष्ठ नागरिकों ने मतदान की शपथ लेते हुए अन्य को प्रेरित करने का संकल्प लिया।

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित ख्यातिलब्ध संस्कृतिकर्मी एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के पूर्व निदेशक प्रो. डीआर पुरोहित ने भी गढ़वाली भाषा में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान ब्रह्मास्त्र है। इससे जनता ऐसे व्यक्ति का चुनाव करती है, जो समाज व देशहित में काम करता है। उन्होंने कहा कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, मतदाता जरुर वोट डाले। वोट के माध्यम से ही जनता सही प्रत्याशी को चुनने के साथ ही गलत प्रत्याशी को नकार सकती है।

Breaking News