14 जनवरी उतरायणी पर्व से लेकर 22 जनवरी, 2023 को अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जायेगा।‘
1 min readसू0वि0/पौड़ी/दिनांक 13 जनवरी, 2024*
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशन पर 14 जनवरी उतरायणी पर्व से लेकर 22 जनवरी, 2023 को अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में जनपद में सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम तथा गावों, नगर निकायों, मठ/मंदिर, देवालयों, समस्त नदियों के किनारे स्नान घाटों में विशेष सहभागिता से महिला मंगल दलों, युवा मंगल दलों, स्वंय सहायता समूहों, स्कूली बच्चों सहित आम जनमानस के द्वारा व्यापक सफाई अभियान, दीपोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जनपद के प्रमुख देवालयों क्यूंकालेश्वर मंदिर, कंडोलिया मंदिर, धारी देवी मंदिर, ज्वाल्पा धाम, सीता माता मंदिर फलस्वाड़ी, राजराजेश्वरी मंदिर देवलगढ़, कमलेश्वर मंदिर, सिद्धबली मंदिर, नीलकंठ महादेव, डांडा नागराजा मंदिर सहित अन्य जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन, दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद/विकासखण्ड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा गावों व धार्मिक स्थलों पर जनमानस की सहभागिता से कलश यात्रा व झांकियो का आयोजन किया जाएगा।