आज की हलचल
1 min read
आज शाम 04:30 बजे राष्ट्रीय युवा दिवस पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल चंद्रेश्वर मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के लाभार्थियों से दिनांक 12 जनवरी 2024 को समय अपराह्न 04:00 बजे स्थान जिला सभागार, जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल में वर्चुअल संवाद कार्यक्रम किया जायेगा।
दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी, 2024 तक “विकसित भारत @2047: युवा के लिए, युवा के द्वारा” थीम पर नासिक, महाराष्ट्र में 27वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2024 आयोजित किया जा रहा है। उक्त महोत्सव का . प्रधानमंत्री द्वारा आज दिनांक 12 जनवरी, 2024 को उद्घाटन किया जायेगा तथा देश के युवाओं को सम्बोधित करेंगें, जिसका सीधा प्रसारण पूरे देश में किया जायेगा।
जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री के सम्बोधन को युवाओं एवं उपस्थित प्रतिभागियों के सुनने हेतु दिनांक 12 जनवरी, 2024 को नगर पालिका परिषद, नरेन्द्रनगर में स्थान बस स्टैण्ड, नरेन्द्रनगर में आयोजित किया गया है।