सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक पेंशनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न हुई।
1 min read
*सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक पेंशनर्स भवन ढालवाला में संगठन केअध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के सफल संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए चौहान ने कहा कि सदस्यों की मांग पर जल निगम पानी के बिलों की खामियों को तत्काल दूर करे। बैठक का संचालन करते हुए उनियाल ने कहा कि सदस्यों की माँग पर चोर पानी में बने सीवरेज के गन्दे पानी को विभाग भूमिगत करे या सुशीला हर्बल गार्डन में लिफ्ट करे। संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि संगठन की प्रबल मांग है कि ओ.पी.डी.की व्यवस्था को नि:शुल्क किया जाय व नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराये जाने की पुरजोर मांग की जाती है। बैठक को सम्बोधित करते हुए मोहन सिंह रावत ने कहा कि जिन पेंशनरो ने भूलवश “ना” विकल्प दिया है उन्हे एक बार पुनः गोल्डन कार्ड बनाने का अवसर दिया जाये क्योंकि ऐसे पेंशनर अपने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
*बैठक में शंकर दत्त पैन्यूली ने कहा कि सरकार महंगाई भत्ता की 4% की घोषणा शीघ्र करे अन्यथा संगठन कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर आन्दोलन करेगा।
बैठक में शीला रतूडी,प्रेमवती पाण्डेय,बिमला बहुगुणा,शशि बंगवाल,विशालमणि पैन्यूली,खुशहालसिंह राणा,लक्ष्मी प्रसाद रतूडी,विजेन्द्रसिंह रावत,कन्हैया लाल सेमवाल,हंस लाल असवाल, जयपालसिंह नेगी, शिवदयालउनियाल, देवेन्द्र दत्त जोशी जोत सिंह सुरियाल, श्रीदेवसिंह नेगी,भगवानसिंह राणा, क्षेत्रपालसिंह नेगी, सौकारसिंह असवाल,दर्मियानसिंह रावत, कैलाशचन्द्र पैन्यूली, अरविंद सिंह तोमर,विजेन्द्र दत्त जोशी, परशुराम बिजल्वाण, दिगम्बर प्रसाद वेदवाल,जगमोहन सिंह थलवाल,दिवसपति पैन्यूली, पुरुषोत्तम थपलियाल,सुन्दरलाल चमोली,सुन्दर लाल बिजल्वाण, पूर्ण सिंह चौहान, संग्राम सिंह राणा,प्रेमसिंह चौहान, बलवीरसिंह पंवार,पूर्णानन्द बहुगुणा,ओमप्रकाश थपलियाल,विन्दु, अब्बलसिंह चौहान,प्रवीन उनियाल, रामेश्वर दयाल शर्मा,प्रेम सिंह मस्तवाल, प्रेमबहादुर थापाआदि उपस्थित थे।*