वन विभाग के कार्मिकों द्वारा ढुंगीधार में तुन प्रजाति के 264 नग कडी व तख्ते के रूप में चिरान किया हुआ प्रकाष्ठ अवैध रूप से पाया गया।
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 06 जनवरी, 2024
वन क्षेत्राधिकारी टिहरी रेंज नई टिहरी ने बताया कि 05 जनवरी, 2023 को वन विभाग के कार्मिकों द्वारा ढुंगीधार में तुन प्रजाति के 264 नग कडी व तख्ते के रूप में चिरान किया हुआ प्रकाष्ठ अवैध रूप से पाया गया। प्रकाष्ठ कारपेंटर भगवान शर्मा की दुकान के समक्ष बरामद किया गया। कारपेंटर श्री शर्मा द्वारा उक्त प्रकाष्ठ के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की जा रही है। उन्होंने बताया कि कारपेंटर श्री शर्मा को पूछताछ हेतु रेंज कार्यालय बुलाया गया है। कार्यालय स्तर पर प्रकाष्ठ के संबंध जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा प्रकाष्ठ के स्वामित्व के संबंध में पता चलने पर अग्रिम कार्यवाही अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत की गई।