ऋषिकेश बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर पंचम सिंह मियां व नरेंद्र सिंह महासचिव निर्वाचित हुए
1 min read
ऋषिकेश बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर पंचम सिंह मियां अध्यक्ष निर्वाचित हुए जिन्हें 116 मत पड़े उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी विपुल शर्मा को 17 मतों से पराजित किया तथा उपाध्यक्ष पद पर शरद सक्सेना निर्वाचित हुए जिन्हें 210 मत पड़े जबकि उनके प्रतिद्वंदी लाल मणि रतूड़ी को 113 में तुम्हें संतोष करना मना , महासचिव पद पर मुकाबला कांटे का रहा नरेंद्र सिंह को 183 मत पड़े जबकि उनके प्रतिद्वंदी मीनाक्षी नेगी को 173 मत पड़े इस तरह से नरेंद्र सिंह ने मीनाक्षी नेगी को 10 वोटो से शिकस्त दी।
इसके अलावा कोषाध्यक्ष पर पर महेश शर्मा को 186 प्रकार निर्वाचित घोषित हुए जबकि राजस्थान की प्रतिद्वंदी देवेंद्र सेमवाल को 174 मत में ही संतोष करना पड़ा ऑडिटर पद पर प्रीति भट्ट 195 मत पाकर निर्वाचित भोजपुरी जबकि हरीश कुमार को 118 वोट पर ही संतोष कुमार करना पड़ा पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर पूजा बेलवाल पह को 202 मत पड़े जबकि उनके प्रतिबंध मनीष रामपाल को 161 मत पड़े इस तरह से पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर पूजा बेलवाल निर्वाचित घोषित हुई