स्वर्गीय रणवीर नेगी मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
1 min read
आज दिनांक 15 12 2023 को चर्तुथ Lpl क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ लक्ष्मण झूला क्रिकेट मैदान में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल सान्याल एवं थाना अध्यक्ष लक्ष्मण झूला रवि सैनी द्वारा रिबन काट के प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रथम स्वागत मैच सत्संग कैफे एवं पिरामिड कैसे के बीच खेला गया टॉस जीतकर जैक्सन कैफे ने चैटसन कैफे ने बोलिंग करने का फैसला लिया,पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में पिरामिड योगशाला द्वारा 98 रन का लक्ष्य दिया जिसे महज 6 ओवर में चैटसंग कैफे ने 98 रनों का लक्ष्य पूरा किया तथा 7 विकेट से मैच जीतकर प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाए रखा
यह प्रतियोगिता अगले 7 दिन तक चलती रहेगी । यह कार्यक्रम स्वर्गीय रणवीर नेगी की याद में मेमोरियल कप के रूप में मनाया जाता है