September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस की नई रणनीति का इजहार, संगठन का विस्तार , अजय रमोला एवं आशीष श्रीवास्तव मंडलम अध्यक्ष नियुक्त

1 min read

आज नगर कांग्रेस कमेटी ढलवाला मुनि की रेती द्वारा नगर अध्यक्ष महावीर करोल की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी लोकसभा एवं पंचायत चुनाव के मध्य नजर चर्चा करने के पश्चात ढाल वाला मुनि की रेती नगर क्षेत्र में दो मंडलम अध्यक्षों की नियुक्ति की गई।
नगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने बताया कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के आह्वान पर 6 से लेकर 10 बूथों पर एक मंडलम अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी है जिसके मध्य नजर आज नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति से अजय रमोला एवं आशीष श्रीवास्तव को मंडलम अध्यक्ष चुना गया।जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने दोनों मंडलम अध्यक्षों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आशा है आप पार्टी की रीति नीति पर चलते हुए पार्टी के कार्यक्रमों को तेजी से धरातल पर उतरकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता भास्कर गैरोला एवं दिनेश भट्ट ने दोनों मंडलम अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं देते हुए विश्वास दिलाया कि जहां पर भी उन्हें हमारी आवश्यकता महसूस होगी हम 24 घंटे पार्टी के लिए समर्पित होकर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पांचो राज्यों के चुनाव में जो भी परिणाम आए वह चौंकाने वाले जरूर हैं लेकिन हमें बीजेपी से 10 लाख अधिक मत मिले हैं। आज हम सबको एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करना है और आगामी लोकसभा एवं पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजई बनाना है।

इस अवसर पर भास्कर गैरोला, उत्तम सिंह असवाल, महावीर खारोला, दिनेश भट्ट, सचिन सेलवान, सुनील आर्य, विनोद सकलानी, अनिल रावत, लक्ष्मण राजभर, कमल नेगी, प्रमोद कुमार, पुरुषोत्तम भट्ट, दयाल सिंह भंडारी, विकी प्रजापति, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अमित बलूनी, नीतीश कंडारी, सर्वेंद्र कंडियाल, शिवम भट्ट, छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तुषार पवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News