राष्ट्र सर्वोपरी के लिये चोटी, रोटी बेटी की शुध्दता जरूरी, तभी सनातन संस्कृति सुरक्षित:स्वामी रसिक महाराज
1 min read
आज श्री गंगा गौ सेवा समिति मुनिकीरेती द्वारा माँ गंगा की दैनिक आरती से पूर्व उत्तर प्रदेश सनातन धर्म विकास परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष नृसिंह पीठाधीश्वर रसिक जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया सायं पूज्य महाराज जी भगवान आदिबद्रीनारायण श्री शत्रुघ्न मंदिर मुनिकीरेती पहुँचे जहाँ भगवान आदिबद्रीनारायण श्री शत्रुघ्न मंदिर के महंत मनोज प्रपन्नाचार्य जी सहित बडी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया उसके पश्चात श्री शत्रुघ्न मंदिर एवं माँ गंगा की पूजा अर्चना सम्पन्न हुई माँ गंगा की आरती में आये हुए सैकड़ो श्रद्धालुओं को पूज्य महाराज श्री जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको अपने सनातन धर्म के प्रति जागरूक होना पडेगा आज देश के अन्दर लव जेहाद, धर्मांतरण, और बढती हुई नशे की प्रवृत्ति बडी घातक है युवाओं को अपने भविष्य के प्रति सतर्क होने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण संत समाज को भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना पडेगा आज नगर-नगर गाँव- गाँव जाकर लोगों जागरूक करने की आवश्यकता है। इस शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर भारत माता मंदिर के श्री महंत ललितानंद गिरि जी महाराज केशव स्वरुप ब्रह्मचारी जी गंगा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य जी सचिव रमाबल्लभ भट्ट, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम विजल्वाण, हिमाँशु विजल्वाण, सुरकंडा देव डोली उपासक आचार्य अजय विजल्वाण जी,प्रधानाचार्य डॉक्टर जनार्दन कैरवान,श्री विजय बडोनी, गोपाल चौहान, आचार्य जितेन्द्र भट्ट आचार्य सुभाष डोभाल, मनमोहन शर्मा ,मनन द्विवेदी, श्रीमती पुष्पा ध्यानी , विमल बडोनी, भारत भूषण कुकरेती, कमल सिंह राणा , सुरेन्द्र भंडारी श्री मती दर्शनी भंडारी शैलेन्द्र सेमवाल, नरेन्द्र मैठाणी, गोपाल चौहान,जे.पी रनाकोटी, विनोद कुड़ियाल, राजीव पंवार, आशीष कुकरेती, सजंय बडोला,,दिलावर बिष्ट,योगेश बहुगुणा, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

