विजयादशमी पर शक्ति पूजा से की ,मिशन 2022 की शुरुआत
1 min read
ऋषिकेश :आज विजयादशमी के मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विजय पंवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, विजयादशमी के मौके पर त्रिवेणी घाट पर शक्ति पूजन कियाl
इस अवसर पर आप नेता विजय पंवार ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार के रावण के अत्याचारों से त्रस्त जनता को मुक्त करवाने का समय आ गया है। बीजेपी कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए विजय पंवार ने कहा कि इन सरकारों की बेलगाम विध्वंसकारी नीतियों के चलते यह प्रदेश इस बदहाल स्थिति में पहुंचा है, इस अवसर पर पार्टी के मीडिया प्रभारी संजय सिलस्वाल ने कहा कि ऋषिकेश उस बदहाल विधानसभा का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिस पर विकास या तो होता नहीं या विकास का ढांचा कुल मिलाकर जनप्रतिनिधियों के लिए कमीशनखोरी का जरिया बनाया जाता है।
इस अवसर पर उमंग देवरानी, ज्ञान रावत, शुभम रावत, अमन नौटियाल, विजय आज़ाद, शंकर तिवारी, युध्दवीर सिंह, जयेंद्र तड़ियाल, महावीर अमोला, विजेंद्र पासवान, रमेश धस्माना, मनोज चौधरी, रघुवीर कैंतुरा, एन के शर्मा, अंकित विरमानी, अनूप चमोली, हर्षित चौहान आदि मौजूद थे।

