बालिका संरक्षण व कन्या पूजन से ही नवरात्र के व्रत की सार्थकता है : राजपाल खरोला
1 min read
ऋषिकेश :राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज महानवमी के पावन पर्व पर मां अम्बे स्वरूप 9 कन्याओं के चरण धोकर उन्हें तिलक लगाकर अपने हाथों से भोज कराकर परम आनंद की अनुभूति हुई। बेटियों के उत्कर्ष में ही जगत का शुभत्व है। मेरे निवास पर पिछले 9 दिन से माँ दुर्गा का पाठ चल रहा था, आज 9वे दिन हरियाली काटी गयी और माँ अम्बे का आशीर्वाद लिया। कन्या पूजन के साथ ही नवरात्र के मेरे व्रत सम्पन्न हुए।
खरोला ने कहा की बालिका संरक्षण व कन्या पूजन से ही नवरात्र के व्रत की सार्थकता है, जिस समाज में कन्या को देवी का रूप माना जाता है उस समाज में बालिकाओं के साथ दुर्व्यवहार व शोषण स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।
खरोला ने कहा की नवरात्रि में कन्या पूजन अवश्य करना चाहिए। कन्याओं में ही दुर्गा का साक्षात स्वरूप विराजमान होता है। ऋषिनगरी में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य में अग्रणीय भूमिका निभा रही मातृशक्ति को वे सम्मानित करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे ।

