November 3, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा सम्मान किया गया ।

1 min read

ऋषिकेश 6 अक्टूबर l ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर बुधवार को श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है जिसको लेकर मुख्यमंत्री से उन्होंने इस स्थान पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए विशेष आग्रह किया ताकि इस स्थान पर जाम की समस्या से निजात मिल सके। मुख्यमंत्री जी द्वारा संज्ञान लेते हुए श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की गई है।श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क मार्गो के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने 20 करोड रुपए की घोषणा की है जिससे क्षेत्र की सड़कों का मरम्मतीकरण एवं डामरीकरण किया जाना है।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा मे निरंतर विकास के कार्य संचालित किए जा रहे हैं, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 177 लाख की लागत से भल्ला फार्म में सड़क मार्ग एवं नालियों का निर्माण किया गया जबकि 45 लाख रुपए की लागत से लक्कड़ घाट मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य करवाया गया। इसी प्रकार विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत श्यामपुर लक्कड़ घाट में आंतरिक मोटर मार्गो के लिए 30 लाख रुपए की लागत से 2 किलोमीटर मोटर मार्ग का डामरीकरण किया गया साथ ही श्यामपुर में वार्ड नंबर 5 में 1 करोड 54 लाख की लागत से 3. 5 किलोमीटर आंतरिक मोटर मार्गो के निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई नमामि गंगे के माध्यम से 158 करोड की लागत से लक्कड़ घाट श्यामपुर में 26 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूरा हो चुका है।हर क्षेत्र में कोई ना कोई योजनाएं नियमित संचालित हो रही है जिससे स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा है कि चुनाव का समय नजदीक आते ही अनेक तथाकथित नेता विकास के नाम पर खोखली और मुद्दाहीन राजनीति कर रहे हैं । श्री अग्रवाल ने कहा है कि जो भी व्यक्ति ऋषिकेश विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं वह अपना एजेंडा प्रस्तुत करें विकास के मापदंडों की बात करें । जिन दलों के नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं वह विकास की बात नहीं करते हैं बल्कि सिर्फ मेरा विरोध करते हैं और भोली भाली जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं । श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता सब को जानती है उन्हें अपने नेता का चयन करना भली-भांति आता है जो व्यक्ति क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेगा वहीं चुनाव जीतेगा केवल और केवल चुनाव के समय सक्रिय होना ही राजनीति नहीं कहलाती ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप धसमाना, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत आदि लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम में सतपाल सैनी, हुकम सिंह रांगड, हरदीप सैनी, वीरेंद्र प्रसाद, गोविंद महर, पदमा नैथानी, मधु भटट, इंदु थपलियाल, मीनू थापा, लक्ष्मी सेमवाल, जसविंदर राणा, पंकज जुगलान, हरपाल राणा, प्रभाकर पैन्यूली, रामचंद्र जोशी, दीपक जुगलान, प्रिंस रावत, मोहन सिंह रावत, रमेश कंडारी, अनुराग कलूड़ा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News