सरकार के संरक्षण से ऋषिकेश में बढ़ रहा अवैध नशे का कारोबार : राजपाल खरोला
1 min read
ऋषिकेश :उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की यह बहुत दुख की बात है की ऋषिकेश के अंदर नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। नशा कारोबारी ऋषिकेश के युवाओं को ही पैसो का झासा देकर उनसे नशीले पदार्थो की बिक्री के लिए उकसा रहे है, और आये दिन उनमे से कुछ पकड़ में आ रहे है।
खरोला ने कहा की आखिर राज्य के अंदर उत्तराखंड सरकार नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री में लगाम क्यू नहीं लगा पा रही है, आखिर किसने सरकारी संरक्षण दे रखा है जिससे इतनी तेजी से अवैध नशीले पदार्थ ऋषिकेश में पहुच रहे है, केवल अवैध शराब ही नहीं इसके अलावा स्मैक, चरस, गांजा, हेरोइन आदि की खबरे आये दिन सुर्खियों में रहती है ।
खरोला ने कहा की बेरोजगारी बढ़ने से स्थानीय युवाओं को अन्य राज्य के नशा कारोबारी बहला कर अपने नशा के कारोबार के स्थानीय तस्कर बना देते है और यहाँ आये हुए पर्यटक ऊंचे दामों में स्थानीय तस्करों से नशीले पदार्थ खरीदते हैं।
खरोला ने कहा की धामी सरकार और स्थानीय विधायक आँख मुंद कर बैठे हुए है उन्हें राज्य और ऋषिकेश के युवाओं के भविष्य से कुछ लेना देना नहीं है, रोजगार का वादा देकर भाजपा ने बस युवाओं को ठगा है, भाजपा को बस चुनाव में युवाओं का वोट चाहिए और चुनाव के बाद युवा चाहे नशे के तरफ जाए या रोजगार के लिए आंदोलन करे उससे भाजपा सरकार को फर्क नही पड़ता।
खरोला ने कहा की अगर जल्द से जल्द ऋषिकेश में नशे के विरुद्ध शासन प्रशासन कोई बड़ा अभियान चलाकर नशीले पदार्थो की बिक्री में लगाम नहीं लगाता तो क्षेत्रवासीयो के साथ कांग्रेस उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगीl

