क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से ओबीसी मोर्चा ऋषिकेश जिले की नव नियुक्त कार्यकारिणी ने मुलाकात की।
1 min read
ऋषिकेश 24 अप्रैल 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से ओबीसी मोर्चा ऋषिकेश जिले की नव नियुक्त कार्यकारिणी ने मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने नव नियुक्त कार्यकारिणी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं देकर आगामी चुनावों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन किया।
मुलाकात के दौरान मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा संगठन को आगे बढ़ाने में ओबीसी मोर्चा का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है और यही एकमात्र ऐसा संगठन है जहां कार्यकर्ताओं को देवतातुल्य की संज्ञा दी गई है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा परिवार में सभी कार्यकर्ताओं का न सिर्फ सम्मान होता है, बल्कि योग्यतानुसार उन्हें जिम्मेदारी भी सौंपी जाती है। उन्होंने इस मौके पर भाजपा में नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को आगामी चुनावों के लिए एकजुट होकर कार्य करने को कहा।
डा. अग्रवाल ने कहा केंद्र और राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करती है, कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अत्योंदय यानी अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंद्रभान पाल, नवनियुक्त जिला महामंत्री लक्ष्मी गुरूंग, जिला महामंत्री सुरेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र राणा, जिला मंत्री शिव कुमार पाल, जिला मंत्री वायुराज आदि उपस्थित रहे।