September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के मजबूत दावेदार हो सकती है बबीता रमोला

1 min read

नगर पालिका परिषद मुनी की रेती दालवाला के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज रही है ,जहां एक तरफ दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी पुख्ता करने के साथ ही जनता जनार्दन के बीच अपनी पैंठ बनाने के लिए भरसर प्रयास कर रहे हैं, वही इस सीट पर अनिश्चितता है की सीट सामान्य होगी या महिला ? इसीलिए सभी अपनी दावेदारी को जनता जनार्दन के समक्ष पुख्ता करने के लिएऔर जनता को अपने पक्ष में रिझाने का माहौल बनाने के लिए भरसर प्रयास कर रहे हैं ,l

दूसरी तरफ भाजपा में दावेदारों की  भरमार है वही कांग्रेस में विपरीत स्थिति है क्योंकिकांग्रेसी एक बार सुबोध उनियाल के बीजेपी में जाने के बाद कॉन्ग्रेस आईसीयू में चले गए थे ,ठीक इसी तरह विधानसभा चुनाव में हिमांशु बिजलवान के पार्टी से अलग होने के बाद कांग्रेस फिर धरातल पर आ गई थी किंतु एक मजबूत स्तंभ ओम गोपाल रावत होने के बाद कांग्रेस की स्थिति में सुधार आया है और जिसका फायदा उन्हें नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव में मिल सकता है l

जहां तक नगर पालिका परिषद मुनी की रेती अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी का सवाल है वहां एक सशक्त महिला के रूप में उभरकर बबीता रमोला का नाम सामने आया है जहां तक प्रत्याशी की बात की जाए तो सबसे दमदार महिला प्रत्याशी के रूप में बबीता रमोला नजर आएंगी, वही वर्तमान समय में सभासद के रूप में अपने क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ बबीता रमोला सुख-दुख और हर समय जनता के साथ खड़ी नजर आती है वही उनके पति कांग्रेस नेता ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय रमोला जो कि व्यवहार कुशल होने के साथ-साथ जनता के बीच जो अपनी पैठ को मजबूत करने में लगे हैं यह नहीं रमोला को हरीश रावत के नजदीक होने का लाभ भी मिल सकता है इसके अलावा कांग्रेस की महिला दावेदारों में अभी तक कोई ऐसा नाम सामने नहीं आया है जो किअध्यक्ष हेतु दावेदारी पुख्ता करता नजर आया हूं ््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््

खैर चुनाव का गणित किओर बैठेगा यह कहना अभी मुश्किल है किंतु यह सुनिश्चित है कि कांग्रेस को एक मजबूत दावेदार के रूप में बबीता रमोला पर दाव लगा सकती है? और यदि यह सीट महिला ओबीसी या फिर महिला दोनों सीटों पर बबीता रगोला की दावेदारी दमदार वह पुख्ता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News