November 11, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राजकीय इंटर कॉलेज घूमेटीधार में आयोजित की गई अंडर-17 अनुसूचित जाति के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता।

1 min read

सू.वि/टिहरी/11 मार्च 2023

जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में आज जिला खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिलांगना एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज घूमेटीधार के समन्वय से राजकीय इंटर कॉलेज घूमेटीधार में अंडर 17 अनुसूचित जाति के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव पोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भिलांगना सुमेर सिंह कैंतूरा और विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य पूजा उनियाल के द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। आज खेले गए उद्घाटन मैचों में नगर पंचायत जाख एवं नगर पंचायत घनसाली के मध्य मैच खेला गया, जिसमें घनसाली की टीम विजेता रहे, दूसरे मैच में विनकखाल तथा कोटविशन के मध्य खेला गया इसमें कोटविशन की टीम विजय रही और तीसरे मैच नागेंद्र जनता जूनियर कॉलेज एवं घूमेटीधार के मध्य खेला गया जिसमें घूमेटीधार विजेता रहा।

मुख्य अतिथि ने कहा गया कि यदि हम शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन में महत्व दें तो हम एक सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिव प्रसाद गैरोला द्वारा किया गया,

इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक उपेंद्र मैथानी, श्जसपाल सिंह, दिनेश कोहली, कादंबरी बिष्ट एवं जयवीर रौथान, दीपक कपूर, राजेश कंडवाल, मदन मोहन बसलीपाल, आजाद रमोला, हेमलता चौहान, अनीता नाथ, नरेंद्र सिंह बिष्ट, संजय गोसाई आदि लोग उपस्थित रहे।

फाइनल मैच कल दिनांक 12 मार्च 2023 को खेला जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News