राजश्री योग संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।
1 min read
ऋषिकेश : आज *दिनांक-21/06/2022* को *राजश्री योग संस्थान*, रूषाफार्म गुमानीवाला में *अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस* के अवसर पर *योग शिविर* का आयोजन किया गया,
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक सूरज बिजल्वाण व गौरव देशवाल के द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को कपाल भाति, अनुलोम विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम व अन्य योग आसनों का अभ्यास कराया गया । इस अवसर पर राजश्री योग संस्थान के *संस्थापक* दर्शन लाल उनियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक करना हैं, साथ ही उन्होंने योग के इतिहास व विभिन्न योगासनों व इनसे होने वालों शारीरिक व मानसिक लाभों के बारे में भी बताया ।
संस्थान के निदेशक धनीराम बिन्जोला ने छात्र/छात्राओं को योग आसनों तथा उससे होने वाले लाभों की जानकारी दी ।
*प्राचार्य* श्री वाई○ पी○ सेमवाल ने अपने सम्बोधन में विभिन्न योग मुद्राओं की जानकारी दी व शारीरिक- मानसिक विकास के लिए योग की महत्ता के बारे में बताया ।
इस अवसर पर राजेश डोभाल, पीयूष उनियाल, मोहन नेगी, योगेश देवली, विक्रम सिंह, प्रियंका असवाल, मनीषा रावत अदिति जोशी, निशा भट्ट, मंजू सेमवाल, शर्मिला चाँदपूरी, पूजा मठियाल आदि उपस्थित थे ।

