December 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

मनरेगा सहित अन्य ग्राम्य विकास कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

1 min read

नई टिहरी/दिनांक 20 मई, 2022
आज विकास भवन सभागार टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महात्मा गांधी नरेगा तथा अन्य ग्राम्य विकास कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों द्वारा बैठक में आधी-अधूरी जानकारी के साथ प्रतिभाग करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ प्रतिभाग करने के निर्देश दिये। साथ ही महात्मा गांधी नरेगान्तर्गत रेखीय विभागों के साथ कन्वर्जेंन्स के साथ किये गये कार्याें में विभागों की कम प्रगति एवं आधी-अधूरी जानकारी पर प्रतिनिधि मुख्य कृषि अधिकारी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी चम्बा भगवान दास वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी प्रमोद कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम.चमोला का स्पष्टीकरण तलब कर वेतन रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पिछले साल की अनुमोदित कार्ययोजना की अपेक्षा इस वर्ष की प्रस्तावित कार्ययोजना 10 प्रतिशत से अधिक हो तथा सभी अधिकारी एक माह के अन्दर कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध करा दें।
जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा महात्मा गांधी नरेगान्तर्गत रेखीय विभागों के साथ कन्वर्जेंन्स के साथ किये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कृषि, उद्यान, शिक्षा, स्वजल, डेरी विकास आदि की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि डेरी विकास विभाग द्वारा कन्वर्जेंन्स में चिन्ह्ति किये गये कार्याें की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल समीक्षा बैठक आयोजित कर अनुश्रवण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना बनाने से पहले स्वयं स्कूलों का विजिट करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि 15वां वित्त के तहत अब तक किये कार्यो की प्रगति 03 दिन के अन्दर आॅनलाइन करवा दें, ताकि द्वितीय किश्त मिल सके। पीएमजीएमवाई रोड़ साइड वृक्षारोपण हेतु 10 दिन के अन्दर स्थान चिन्ह्ति कर कार्ययोजना उपलब्ध करा दें। विधायक निधि के अन्तर्गत जो कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के संबंध में सम्पूर्ण सूचना फोटोग्राफ्स सहित तैयार कर उपलब्ध करायें।
जिला विकास अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-2022 में महात्मा गांधी नरेगान्तर्गत रेखीय विभागों के साथ कन्वर्जेंन्स के साथ किये गये कार्याें की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जानकारी के साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रस्तावित कार्ययोजना की संबंध मंे बताया गया। बैठक में विधायक निधि, मेरा गांव मेरी सड़क, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, क्षेत्र पंचायत निधि, अनटाईड फण्ड, संगन्द केन्द्र, अमृत सरोवर योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत विकास खण्डवार सामग्री अंश, सामुदायिक विकास योजना, सामाजिक अंकेक्षण, एनएमएमएस, फोकस वर्क, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल, प्रधानमंत्री आवास योजना, संसदीय क्षेत्र विकास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रूरर योजना, एनआरएलएम, आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, एलडीएम कपिल मारवाह, सीवीओ डाॅ. एस.के. बर्तवाल, सीईओ एल.एम.चमोला, जिला उद्यान अधिकारी प्रमोद कुमार, डीपीआरओ विद्यासिंह सेमवाल, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चैहान, बीडीओ जौनपुर शकुन्तला साह, भिलंगना एस.पी. बडोनी, थौलधार डी.पी. थपलियाल, चम्बा देवकीनन्दन बडोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News