पहाड़ी उत्तराखंडी संस्कृति को आगे बढ़ाने व देश विदेश तक पहुंचाने का कार्य कर रही है,देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी चैरिटेबल ट्रस्ट
1 min read
पिडीलाइट कंपनी के माध्यम से संस्था देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी चैरिटेबल ट्रस्ट को होटल वेस्टर्न नरेंद्र नगर में अपनी लोक संस्कृति ,पहनावे, आभूषण, खान पान के प्रचार प्रसार करने का मौका मिला जिसमें बाहर से आए हुए आगंतुकों ने बहुत ही हर्ष से हमारे आभूषण पहन पहन कर आनंदित हुए तथा हमारी लोक संस्कृति पहनावे और खान-पान के बारे में उन्होंने हमसे विस्तार में हमसे चर्चा की हमारे पहाड़ी (नमक )और पारंपरिक वेशभूषा आभूषणों को उन्होंने बहुत पसंद किया जिसमें हमारी पहाड़ी लोन,अप्पन आर्ट, स्टोन आर्ट यह भी शामिल थी ।
पहाड़ी उत्तराखंडी संस्कृति को आगे बढ़ाने देश विदेश तक पहुंचाने का कार्य करते हुए संस्था की संस्थापक अध्यक्ष रीना उनियाल संस्थापक सचिव अमिता उनियाल जी रश्मि अमोली जी प्रिया जी निशा अग्रवाल योगेश उनियाल जी शगुन भटनागर ने अपने पहाड़ का जादू बखेरा , सभी आगंतको ने हमारे पहाड़ी नमक शकर गंजी अरबी का लुत्फ उठाया

