September 13, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संपन्न

1 min read

*सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक गोपालदत्त खण्डूडी की अध्यक्षता एवं भगवती प्रसाद उनिपाल के संचालन में पेंशनर्स भवन ढालवाला में आयोजित की गयी। बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली ने सदन को जानकारी दी कि राज्य सरकार गोल्डन कार्ड के प्रकरण में निजि बीमा कम्पनी को देने जा रही है जिसका संगठन घोर विरोध करेगा। आवश्यकता पडने पर आन्दोलन भी किया जायेगा। इस अवसर पर प्रेमदत्त डिमरी ने कहा कि 14 बीघा-ढालवाला क्षेत्र में नशे की प्रवृत्ति बढ रही है जिस पर समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है।बैठक में नए सदस्यों मुरारी लाल डोभाल एवं विजय जोशी द्वारा संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में शीला रतूड़ी,प्रेमवतीपाण्डेय, महालक्ष्मी बिजल्वाण,लक्ष्मी बिष्ट, कुसुमबिजल्वाण,हेमन्तीमदवाण, शूरवीरसिंह चौहान,जबरसिंह पंवार, खुशहालसिंह राणा,विजेन्द्र सिंह रावत,दिगम्बर बेदवाल,देवेन्द्रदत्त जोशी,जयपाल सिंह नेगी,भोला सिंह बिष्ट,प्रेमबहादुर थापा, जनार्दनप्रसाद उनियाल,कैलाशचंद्र पैन्यूली,शंकरदत्त पैन्यूली, रमेशचंद्र रतूडी,जगदीशप्रसाद नौटियाल,धनसिंह रागड,मोहनसिंह रावत, सोबनसिंह रावत,भास्करानन्द पैन्यूली,रामकृष्ण पोखरियाल, विजेन्द्र पाण्डेय,रामप्रसाद रयाल,दर्मियानसिंह जेठूडी, सुन्दरलाल चमोली,जगमोहन थलवाल,रामेश्वरदयालबेदी,प्रेमसिंह चौहान,संग्रामसिंह राणा,पूर्णानन्द बहुगुणा,विन्दू आदि उपस्थित थे।*

*बैठक के अंत में सेवानिवृत्त ब्लॉक समन्वयक शाखा नरेंद्र नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मसिंह रावत के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनके परिवारजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।*

You may have missed

Breaking News