September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की मासिक बैठक सम्पन्न हुई।

1 min read

 

*दिनाँक 6-05-2024 को सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली कीअध्यक्षता एवं प्रदेश महा सचिव रमेंद्र सिंह पुण्डीर के संचालन में देहरादून कोषागार के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमे पूर्व खण्ड शिक्षा धिकारी चन्द्र मोहन उनियाल,हीरा सिंह नेगी एवं पूर्व निदेशक के.डी.सोनी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर संगठन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गये।

1- प्रदेश के समस्त चिकित्सालयों में राजकीय पैन्शनर्स को ओ.पी.डी नि:शुल्क कराये जाने की प्रबल मांग की गयी है संगठन इस मांग को विगत 18 महीनों से लगातार मांग कर रहा है ।

2-जिन पेंशनरों ने भूलवश विकल्प “नहीं” का दिया है उन्हें एक बार “हाँ” का विकल्प भरने का मौका दिये जाने की मांग की है।

3-पेंशनर्स संगठन,शासन व स्वास्थ्य विभाग की त्रिपक्षीय वार्ता कराये जाने की मांग शासन से की गयी है स्वास्थ्य सची डा. आर राजेश कुमार स्वास्थ्य सचिव को पत्र प्रेषित किया है।

4- राजकीय पेंशनर्स जिस ट्रेजरी से पेन्शन प्राप्त करता है उसी ट्रेजरी के कोषाधिकारी को आहरण-वितरण अधिकारी(डी.डी.ओ.) बनाये जाने की मांग करता है।

5- आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को गोल्डन कार्ड की सुविधा हेतु चिन्हित किया जाय।

6- यदि शासन/विभाग शीघ्र ही संगठन को वार्ता हेतु आमंत्रित नहीं करता है तो सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड अपनी मांगों के समर्थन में धरना/प्रदर्शन कार्य क्रम का निर्धारण कर आन्दोलन प्रारम्भ करने को बाध्य होगा।

7- जीवित प्रमाणपत्र की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाय।*

8 प्रदेश के समस्त विभागों में सभी रिक्त पदों पर बेरोजगारों को शीघ्र नियुक्ति किये जाने की मांग की गयी है।

बैठक में आर.एस.परिहार,मनवर सिह गुसांईं,सरदार रोशन सिंह, जबर सिंह पंवार,,मोहन सिंह रावत,सौकार सिंह असवाल,कली राम, कन्हैया लाल तिवारी,सतवीर सिंह रावत,श्रद्धा उनियाल,भगत सिंह पुन्डीर सुरेन्द्र किमोठी,हुकम सिंह नेगी,विक्राम सिंह,विजय रावत सुरेन्द्र लाल आदि ने बैठक को सम्बोधित किया ।

 

You may have missed

Breaking News