एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
1 min read
आज दिनांक 06.05.24 को अशोक शांति प्रपन राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में श्री अनादि शक्ति ट्रस्ट एवम रक्तः मित्र ढालवाला मुनि की रेती द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 20 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ एम के पाण्डेय ( वरिष्ठ रक्तकोष प्रभारी )श्री अनादि ट्रस्ट की अध्यक्ष ऋतू शर्मा, व अन्य सदस्य नविता अग्रवाल, गीता, रेखा चौबे, अनमोल शर्मा, आदर्श अग्रवाल, आदित्य रंजन, अरुणी ठाकुर , ऋतु शर्मा अमन आर्य सभासद प्रतिनिधि रोहित गोडीयाल उपस्थित रहे।