क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दयानंद आश्रम के अध्यक्ष स्वामी साक्षात कृतानंद जी महाराज से मुलाकात की।
1 min read
26 अप्रैल 2024।
क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने दयानंद आश्रम के अध्यक्ष स्वामी साक्षात कृत्यानंद जी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से तीसरी बार दोबारा जुड़ने के लिए आशीर्वाद भी मांगा।
आश्रम में हुई मुलाकात के दौरान शीशम स्थित आश्रम में डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में शांति को लेकर जनता ने पार्टी को मजबूत पक्ष में वोट दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार फिर से अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा है।
इस पर महाराज श्री ने कहा था कि सरकार सनातन और सनातनियों के हित में काम कर रही है। कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।