मकर सक्रांति पर स्वच्छता अभियान कर उत्सव मनाया
1 min read
मुनि की रेती,गढ़वाल मण्डल विकास निगमपर्यटक आवास गृह ऋषिलोक में धार्मिक स्थलों, मठो सहित अपने अपने प्रतिष्ठानों में सफाई अभियान के तहत आज स्वच्छता का सन्देश के तहत अपने आवास गृह पर व्यापक सफाई अभियान चलाकर प्रतिभाग कर सक्रान्ति पर्व को उत्सव के रूप में मनाया।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के सन्देश के तहत पर्यटक आवास गृह परिसर में सफाई कार्य कर मुख्य सड़क पर बने खाले जिसकी सफाई व्यवस्था नगर पालिका परिषद की है उस पर भारी गन्दगी ओर कूड़े का ढेर जमा होने से आने वाले पर्यटकों को सबसे पहली नजर में इस गन्दगी से रूबरू होना पड़ता था जिस कारण वो इसको देखकर नाखुशी जाहिर करते थे।आज इसको दृष्टिगत रखते हुए इस नाले की गन्दगी को साफ कर कूड़े का निस्तारण कर नगर में स्वच्छता का व्यापक सन्देश दिया।
इस अभियान में पर्यटक आवास गृह के प्रबन्धक भारत भूषण कुकरेती ने अपने निगमकर्मियों का उत्साह वर्धन कर सफाई व्यवस्था में भाग लिया।इस अवसर पर पर्यावरण मित्र ब्रह्मपाल ने नाले के अंदर जाकर गन्दगी का निस्तारण किया और कुछ घास आदि जो नाले से बाहर नही निकली जा सकी उसको आग के हवाले कर पूरी नाली को साफ कर दि या। सबका साथ सबका विश्वास इस मूल मंत्र से स्वच्छता चलाया जाना जरूरी है।
इस अवसर पर स्वागत कक्ष से राजेन्द्र,कैंटीन अनुभाग के जयवीर सिंह, अभयराज,जयेंद्र सजवाण,एम.एस नेगी सहायक प्रबन्धक,सुरेन्द्र सिंह थपलियाल, भाव सिंह, विजय मिश्र्वाण, चंदा देवी,चम्पा देवी, प्यारे दास आदि ने भाग लेकर देश के खुशहाली की कामना कर अपने निगम परिवार को शुभकामनाये ओर बधाई अर्पित की।