नरेंद्र नगर ग्रामीण मंडल द्वारा डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती पर सफाई अभियान व रक्तदान किया गया
1 min read
तपोवन : सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत दिनांक 14 अप्रैल 2023 को भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल नरेंद्र नगर द्वारा तपोवन में मंडल अध्यक्ष रविन्द्र भंडारी व पावकी देवी में अनुमोर्चा अध्यक्ष शिवराम के अध्यक्षता ने में डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा *डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प सुमन अर्पित कर देश के संविधान निर्माता को याद किया गया ,l
इस अवसर पर मेहनगर ग्रामीण मंडल के*युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा क्रियायोग आश्रम के अस्पताल में ब्लड प्रेसर जांच उपरांत रक्त दान* किया गया तथा किसान मोर्चा द्वारा तपोवन स्थित आश्रम के अस्पताल परिसर में सफाई* अभियान चलाया गया l

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे सफाई कर्मचारी को पुष्प माला पहना कर उनको सम्मानितकिया गया।

इस अवसर पर जिला कार्यकारीनि के सदस्य श्री त्रिलोक भंडारी जी, जिला महामंत्री किसान मोर्चा *श्री ज्योति बड़थ्वाल जी*, मण्डल महामंत्री *श्री रमेश पुन्डिर जी* व *श्री गजेंद्र राणा जी*, मण्डल उपाध्यक्ष *श्री भीम सिंह चौहान जी* मंडल मंत्री श्री कुन्दन नेगी जी, श्री जयंत शर्मा जी, कोषाध्यक्ष होशियार भंडारी जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष चन्द्रपाल भंडारी, पूर्व कोषाध्यक्ष गोपाल जी, पूर्व प्रधान सुरेश उनियाल जी, दीपक चौहन कैलाश गुप्ता, जगत पुंडीर, आनंद पुंडीर, अमन भंडारी, संदीप नेगी, मुकेश कुकरेती, अरविंद खंडूरी व अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे|

