श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का 15 नवम्बर को पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजन
1 min read
मुनि की रेती,श्री श्याम साँवरिया सेठ मित्र मण्डल (रजिस्टर्ड) के तत्वाधान में आगामी 15 नवम्बर 2025 को सांय 5 बजे से संकीर्तन महोत्सव का पूर्णानन्द खेल मैदान कैलाश गेट में आयोजित किया जाना निश्चित है। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, भाषा, संसदीय ओर तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल विशिष्ट अथिति नीलम बिजल्वाण, रजत दहिया सोनीपत सहित पुजारी देवेंद्र दास स्वामी चुलकाना धाम, पानीपत उपस्थित रहेंगे।
एक शाम बाबा श्याम के नाम मे जँहा धार्मिक संकीर्तन भजन का गुणगान होगा वही आयोजक मण्डल की ओर से कीर्तन के मध्य तीन लक्की ड्रा निकाले जाएंगे और विजेताओं को आकर्षित पुरस्कार नियमानुसार प्रदान किये जायेंगे।कार्यक्रम की शुरुवात वैदिक पूजन सांय 430 बजे, ज्योति प्रचण्ड एवं संकीर्तन 5 बजे से , रात्रि 8 बजे श्याम रसोई , मंगल आरती प्रभु ईच्छा तक संचालित होगी। संकीर्तन मण्डली में रजनी राजस्थानी, राम अवतार शर्मा, सोनू ढींगरा मंच संचालन, शुभम खुराना, भविष्य सीकरी,रितिक गुप्ता , विशु म्यूजिकल ग्रुप, श्रंगार सेवा शुभ गोयल आदि प्रस्तुति देंगे।कीर्तन का लाईव प्रसारण देखने के लिये आयोजन समिति ने क्यू आर कोड जारी किया है।आयोजन को सफल बनाने में एस पी इंटरप्राइजेज, शिव शंकर ज्वैलर्स, सांवरिया श्रंगार ऋषिकेश द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आयोजन समिति की सदस्य आरती चौहान ने सभी नगर वासियों से इस धार्मिक महोत्सव सन्देशा आया है कन्हैया आएंगे के माध्यम से आमंत्रित किया गया है।उनका कहना है कि सभी का अपेक्षित सहयोग जरूरी है।

