उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर टिहरी झील में रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का भव्य प्रदर्शन किया गया
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 05 नम्बर, 2025
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष) के शुभ अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा 01 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में आज बुधवार को टिहरी झील में रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का भव्य प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटक एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा राज्यभर में स्वच्छता अभियान, पर्यटन गोष्ठियाँ, एरो स्पोर्ट्स गतिविधियाँ, वॉटर स्पोर्ट्स प्रदर्शन, एमटीवी साइकिल रैली सहित कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और युवाओं में रोमांचक पर्यटन गतिविधियों के प्रति रुचि उत्पन्न करना है। साथ ही स्वच्छ और सुरक्षित पर्यटन की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में वोट यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी, सचिव मनीष रावत, उपाध्यक्ष नीरज कोषाध्यक्ष सहित अनूप पंवार, सुरेश पैन्यूली, सुमेर रावत, मनोज बिजलवान, उम्मेद राणा, गीता चौहान, दरमियान सिंह नेगी तथा बड़ी संख्या में पर्यटकों की सक्रिय उपस्थिति रही।

