ओम गोपाल रावत हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार?
1 min readनरेंद्र नगर विधानसभा एक बार Phirचर्चा का विषय बन सकता है एक बार कांग्रेस को झटका देकर भाजपा में चले गए वर्तमान विधायक ने कांग्रेस के करारी शिकस्त दी वहीं कांग्रेस इस बार नया नया गेम खेल कहीं वर्तमान विधायक को करारी शिकस्त ना दे दे पूर्व की भांति इस बार फिर दो दिग्गजों के बीच लड़ा जाएगा और लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा की हो सकती है सूत्रों की माने तो कॉन्ग्रेस इस बार ओम गोपाल रावत के भरोसे अपनी नैया पार लगा सकती है ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है और इस बात की चर्चा भी है ओम गोपाल अंततोगत्वा कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं ? अब इस बात को कितनी सच्चाई है यह तो चुनाव से पहले पता चल जाएगा किंतु यह बात तय है कि राजनीति के मझे हुए खिलाड़ी की तरह बीजेपी ने कांग्रेस के दो विधायक तोड़ कांग्रेस को पहला झटका दे दिया यही नहीं इससे पूर्व 13 विधायकों को बीजेपी में लाकर कांग्रेस पार्टी को धरातल पर लाने का काम भाजपा कर चुकी है
नरेंद्र नगर विधानसभा की लड़ाई पिछले कई समय से दो दिग्गजों के बीच रही है तथा अन्य कोई सेंधमारी नहीं कर पाया किंतु इस बार उक्रांत और आप के तेवरों से लगता है कि चुनावी समीकरणों को जबरदस्त तरीके से बनाने और बिगाड़ने का काम करेंगे दूसरी तरफ कांग्रेस गलियारों में इस बात की चर्चा है कि ओम गोपाल रावत बन सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार ?इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो भविष्य के गर्त में है किंतु यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस इस सीट को ले जाने में कॉग्रेस कामयाब हो सकती हैl

