क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी ने मुलाकात की।
1 min read
ऋषिकेश 26 मार्च 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी से पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश श्री संदीप नेगी ने मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने आगामी चारधाम यात्रा, कानून व्यवस्था और जाम की समस्या को दूर करने को निर्देशित किया।
बैराज रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन अपनी व्यवस्था में जुटे। इसके लिए यातायात को लेकर रोडमैप तय किया जाए। इससे लोगों को जाम की समस्या से जुझना न पडे़।
डा. अग्रवाल ने कहा कि तीर्थनगरी में कानून व्यवस्था, मादक पदार्थों की तस्करी न हो, इसके लिए व्यापक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि आस्था पथ पर अराजकतत्वों का बोलबाला ज्यादा है। इसके लिए पुलिस की टीम आवश्यकतानुसार गश्त अवश्य करें, जिससे आस्था पथ की संपत्ति को भी सुरक्षित रखा जा सके।
डा. अग्रवाल ने श्यामपुर फाटक पर निदेर्शित करते हुए कहा कि यहां पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे जाम की समस्या पैदा न हो। उन्होंने कहा कि नगर में अवैध मादक पदार्थो ंकी तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

