November 15, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

अमर शहीदों का सर्वोच्च बलिदान देश सदैव रखेगा याद-अनिता ममगाई

1 min read

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन किया।

नगर निगम स्थित अमर शहीद भगतसिंह के शहीद स्मारक पर महापौर ने पुष्पांजलि अर्पित की।इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों के इस बलिदान को हम कभी भूल नहीं सकते। स्वतंत्रता के नायकों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देशवासियों में वैचारिक क्रांतिकारी शंखनाद किया ताकि देश आजाद हो सके और भारतवासी एक स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन जी सके। अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर उनको कोटि-कोटि नमन करते.हुए महापौर ने कहा कि अमर शहीदों का सर्वोच्च बलिदान सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।इस मौके पर पंकज शर्मा,पवन शर्मा, विवेक गोस्वामी, अक्षय खेरवाल, वेद प्रकाश शर्मा,राकेश पाल,शैलेंद्र रस्तोगी, गौरव केन्थला,अनिल खेरवाल, ज्योति सहगल, रोमा सहगल, सपना, माधवी देवी, जितेंद्र कुमार, राहुल पाल,दीनदयाल राजभर, सुजीत यादव, संजय कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार,परीक्षित मेहरा, नरेश खेरवाल, राकेश कुमार आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News