यात्रा गायों के संरक्षण एवं देसी गायों की रक्षा के लिए पूरे उत्तराखंड में अभियान चलाया जा रहा है : स्वामी ईश्वर दास
1 min read
श्री राम गौधाम सेवा समिति (रजि.)तपोवन जिला टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आज तपोवन आनंद धाम में प्रेस वार्ता संत समाज द्वारा रखी गई जिसकी अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज द्वारा बताया गया कि याlत्रा गायों के संरक्षण एवं देसी गायों की रक्षा के लिए पूरे उत्तराखंड में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों में जागरूकता आए इसलिए या यात्रा ऋषिकेश देहरादून मसूरी लाखामंडल द्वितीय दिवस नौगांव बड़कोट उत्तरकाशी तृतीय दिवस बूढ़ा केदार मंदिर चमियाला बाजार केदार विलेश्वर धाम चतुर्थ दिवस घनसाली तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग गोचर प्रयाग नंदप्रयाग करणप्रयाग श्रीनगर बाजार होती हुई यात्रा पंचम दिवस जोशीमठ चमोली नंदप्रयाग कर्णप्रयाग रुद्रप्रयाग कमलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर
षष्टम दिवस श्रीनगर कमलेश्वर महादेव मंदिर कीर्ति नगर देवप्रयाग सतपुली कोटद्वार और हरिद्वार सप्तम दिवस यात्रा हरिद्वार से ऋषिकेश बाजार होती हुई नगर भ्रमण करती हुई भरत मंदिर झंडा चौक में विराट संत सम्मेलन एवं महामंडलेश्वर संत महात्माओं के द्वारा यात्रा का समापन व स्वागत सत्कार किया जाएगा
श्री राम गौधाम सेवा समिति के संस्थापक श्री जगदीश प्रसाद भट्ट एंव संरक्षक श्री मोहन काला जी (सी ए ) जी के अथक प्रयास से एंव समस्त संत समाज के शुभाशीष से 21 मार्च से 27 मार्च 2023 तक गढ़वाल मण्डल (उत्तराखंड) क्षेत्र में गौ माता की सेवा, संरक्षण एवं संवर्धन की अभिलाषा में गौ बचाओ जन जागरण यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
आज का कार्यक्रम का संचालन तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया
इस अवसर पर , महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दस महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज स्वामी रमेश आनंद, स्वामी अखंडानंद सरस्वती स्वामी आलोक हरि जगदीश प्रपन्नाचार्य हर्ष मणि उनियाल श्रीमती उषा भट्ट श्रीमती सुमन डोभाल मदन बिष्ट मनीष ब्यास दिलीप बिष्ट आदि संत उपस्थित थे ज्वालामुखी समेत देवभूमि उत्तराखंड के सभी संत समाज वैष्णव जन, साधु, विरक्तजन, महामंडलेश्वर, आचार्य गण बढ़ चढ़ कर सम्मिलित होंगे।
जिसका परम उद्देश्य उत्तराखंड देवभूमि में गौ माता की रक्षा एंव संवर्धन हैं, जिसमें प्रदेश की जनता को गौ माता के प्रति जागरूक करना है,जिससे गौ वंश गौमाता की रक्षा हो सके। धन्य्

