एम आई टी ,संस्थान के एन एस एस के स्वयंसेवियो ने निकाली गंगा स्वच्छता रैली
1 min read
स्वयंसेवीयो ने नगरवासियों से गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए की अपील
ऋषिकेश 20 मार्च।एम आई टी ढालवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शिविर द्वारा गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए स्पर्श गंगा एवं स्वच्छता अभियान और रैली नगरपालिका मुनी की रेती के सक्रिय सहयोग से ,विभिन्न क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने हेतु ,स्वच्छता रैली निकाली। जिसमे सभी स्वयंसेवियी ने बढ़ चढ़कर पूरे मनोभाव से सेवा कार्य किया।
ज्ञातव्य है की एम आई टी संस्थान ढालवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर कबीर चौरा आश्रम मुनि की रेती में चल रहा है जिसमे सात दिन तक सभी स्वयंसेवी सामाजिक सेवा के कार्यों में संलग्न है।
उक्त विशेष अभियान एवं रैली मधुबन आश्रम से शुरू होकर राम झूला होते हुए टैक्सी स्टैंड राम झूला पर खत्म हुआ।
एमआईटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की पूरी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कोर्डिनेटर डॉ0 रीतेश जोशी व राजेश चौधरी,पूजा पुरोहित सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

