November 14, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना करते हुए महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भराड़ीसैण से देहरादून पहुंचने पर स्वागत किया।

1 min read

 

देहरादून 17 मार्च 2023 ।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना करते हुए महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भराड़ीसैण से देहरादून पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान सदन की गरिमा को बनाकर सफल संचालन के लिए भी बधाई दी।

यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर हुए कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट समावेशी है, जिसमें विकास की सोच की झलक साफ देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का अधिकतम हित हो ऐसा बजट बनाया जाए।

उन्होंने मंत्री श्री अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के संकल्प को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सभी सम्मानित सदस्यों को सम्मान देने की रही है, इसका भी संसदीय कार्य मंत्री ने ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री के रूप में मंत्री श्री अग्रवाल ने संसदीय परंपराएं सत्र संचालन के दौरान बख़ूबी निभाई।

इस मौके पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बजट से पूर्व सभी वर्गों से मिलकर सुझाव लिए गए थे। जिनका समावेश बजट में किया गया है। प्रयास रहा है कि हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है इससे आम जनमानस को बड़ी राहत देने का कार्य किया गया है।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री विपुल मेंडोली, रवि पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सागर गोयल, प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा अंशुल चावला, महामनगर अध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र बिष्ट, राजेंद्र ढिलो, संतोष सेमवाल, अंकुर जैन, यास्मीन आलम खान, रएस बैग, पारस गोयल, कमल हुंडा, तरुण जैन, शिवम गोयल ,प्रदीप कुमार( सह मीडिया प्रभारी महानगर ) नाजिम राठी, सविना सिद्दकी, आमिर कुरेशी, रईस खान, पूनम ममगाई, सुषमा कुकरेती, सरोजिनी सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News