ऋषिकेश प्रेस क्लब के तत्वाधान में ऋषिकेश स्थित सनराइज वेडिंग पॉइंट में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
1 min read
ऋषिकेश 04 मार्च 2023 ।
ऋषिकेश प्रेस क्लब के तत्वाधान में ऋषिकेश स्थित सनराइज वेडिंग पॉइंट में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को प्यार, सौहार्द और मिलन के इस पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही गुलाल उड़ाकर होली की बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि मीडिया का समाज की उन्नति में विशेष भूमिका निभाता है। मीडिया सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाता है। साथ ही जनता की समस्याओं को सरकार से रूबरू कराता है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि मीडिया को देश के विकास में चौथा स्तम्भ माना है। उन्होंने कहा की प्रदेश के विकास में मीडिया की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है।
डॉ अग्रवाल ने सभी सदस्यों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि क्लब इसी तरह पर्व मनाने के साथ ही आगे बढता रहे व सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका अदा करता रहे। इस मौके पर पहले सभी सदस्यों को टीका लगाया गया व मुंह मीठा करवाया वहीं उसके बाद ढोल की थाप पर क्लब सदस्यों ने जमकर नृत्य किया।
इस अवसर पर दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी, हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मनोहर काला, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र जोशी, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र चमोली, प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, सचिव दुर्गा नौटियाल, अनिल शर्मा, बसंत कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, रणवीर सिंह, राजेश शर्मा, केके सचदेवा, विनीता खुराना, प्रबोध उनियाल, प्रमोद नौटियाल, आलोक पंवार, सुदीप पंचभैया, मनोज रौतेला सहित कई पत्रकार गण व नगर के सम्मानित गणमान्य मौजूद रहे।

