November 4, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

लाखों के कैमरों के साथ फरार हुआ जालसाज़

1 min read

 

आज ऋषिकेश जौहर कॉम्प्लेक्स स्थित बालाजी स्टूडियो की कैमरा रेंटल सर्विस के जरिये एक व्यक्ति द्वारा हरिद्वार में शूटिंग के लिए कैमरे मंगवाए गए, जब बालाजी टीम के सदस्य कैमरे एवं दूसरे शूटिंग के सामान को लेकर हरिद्वार पहुंचे तो उक्त व्यक्ति द्वारा शूटिंग में कुछ घण्टो की देरी होने की बात कही गयी, तथा बालाजी टीम के सदस्यों को होटल के कमरे में अपना सामान रख कर ताला लगा कर रेस्टोरेंट में खाना खाने की पेशकश की गई, जब टीम के सदस्य के साथ रेस्टोरेंट पहुंच उक्त व्यक्ति ने खाना ऑर्डर किया लेकिन इससे पहले खाना आता तो वह व्यक्ति फ़ोन करने के बहाने बाहर निकल आया, भोजन पहुंचने के बाद जब बालाजी टीम के सदस्य शिव दयाल ने उसे भोजन हेतु फोन किया तो उसने फोन काट दिया । शक होने पर टीम सदस्य होटल पहुंचा तो पाया कि कैमरे समेत सभी सामान बैग्स से गायब है।

बालाजी स्टूडियो के मालिक धीरज सिंह (पप्पू सिंह) ने बताया की हमारे पास कॉल करके एक व्यक्ति जिसका नाम सुमित है । उसने हमसे दो विडियों कैमेरा (Sony A73, A7S3 ) एक Gimbal (Ronin RS3 ) 3 लैंस (24-70 Sony, 55 Sony 85 Sony ) तथा 1 RGB Light (LC500) कि बूकिंग की जिनकी कीमत लगभग 7-8 लाख रुपये थी । उसके द्वारा हमे यह बताकर कि हमारी वीडियो शूटिगं हरिद्वार में दिनांक (27 फरवरी 2023 ) को होनी है जिसके लिए उसने हमको 3000रू एडवास के रूप में NFT किया था । बुकिंग होने के उपरांत सुमित के द्वारा बताई गई लोकेशन हरिद्वार होटल मिडटाउन मे मेरी टिम का एक सदस्य जिसका नाम शिव दयाल द्वारा सारे शूटिंग इक्विपमेंटस सुमित को सौंप दिया गया ।

सुमित ने शिव दयाल को बताते हुए यह कहा कि मेरी टीम का एक सदस्य जो दोपहर 4 बजे तक आयेगा उसके बाद हम शूट शुरू करेंगे कह कर शिव दयाल को हॉटल चोटीवाला खाने के लिए ले गया जबकि उसके साथ का दूसरा सदस्य जिसका नाम  गौरव गर्ग उसी हॉटल (Midtown ) मे रूका था जिसकी जानकारी शिव दयाल को नहीं थी ।

सुमित के द्वारा लंच के बहाने शिव दयाल को चोटीवाला हरिद्वार रेस्टोरेंट मे लंच का ऑडर कर शिव दयाल को यह बताते हुए कि मेरी मम्मी का कॉल है वहां से फरार हो गया। उसका दूसरा साथी जिसका नाम गौरव गर्ग होटल से उपरोक्त शूटिगं इक्विपमेंट्स ले कर फरार हो गया, शिव दयाल द्वारा सूमित को कॉल किये जाने पर उसका नम्बर स्वीचऑफ पाया गया। जिसके तुरंत बाद शिव दयाल ने हॉटल मैनेजर का सूचित कर हॉटल के सीसीटीवी फूटेज को खंगालने के बाद यह पता चला कि जिसका नाम गौरव गर्ग है वह होटल से हमारा सारा शूटिग equipment चौरी करके भागता हुआ सीसीटीवी फूटेज में पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News