November 2, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

हिमांशु बिजल्वाण ने अपने ऊपर लगे आरोपो को बेबुनियाद बताकर उनके गलत कारनामो की पोल खोल दी

1 min read

मुनि की रेती, चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार पर कुम्भ नगरी क्षेत्र में गैर कानूनी ढंग से संचालित शराब ठेके का विरोध 6 दिन से चल रहा है ।इस ठेके के मालिक अरविंद रणावत ने आंदोलन के दमन के लिये कल हिमांशु बिजल्वाण पर 1500 पेटी शराब खरीदने एवम धन ना देने का आरोप प्रेस वार्ता पर लगाया।

इस सम्बंध में आज ठेके के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने कैलाश गेट स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता कर सवालों के जबाब देते हुये हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन मे कोई भी उन पर आरोप नही लगा सकता है कि उन्होंने किसी से 1 रुपए लेने का कार्य किया है।कल अरविंद रणावत के आरोपो को सिरे से खारिज कर उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग को उन पर मुकद्दमा दायर करना चाहिए कि उन्होंने 1500 पेटी शराब एक साथ कैसे बिक्री की है।उनका ठेका एफ एल 2 अथवा 5 की श्रेणी में आता है बताए।आज 9 माह बाद उनके द्वारा जब इस अवैध ठेके का विरोध हो रहा है उस समय कैसे याद आई क्या उन्होंने पुलिस में मेरे खिलाफ धन ना देने की रिपोर्ट दर्ज की है।उनके ये आरोप आंदोलन को भय दिखाकर कुचलने की है।श्री बिजल्वाण ने कहा कि अब बारी हमारी है उन पर सामाजिक छवि खराब करने के लिये मानहानि का दावा वो तत्काल करने वाले है शुरुवात रणावत ने की है तो ठेके का विरोध व्यापक होगा।आज प्रेस वार्ता में उन्होंने सबूत के साथ श्री रणावत पर उनके कारनामो की जमकर पोल खोल दी।

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि ठेके का विरोध काफी पुराना जब ये चारधाम यात्रा के साथ वर्जित धार्मिक, कुंभनगरी में जबरन जनता के आक्रोश के बाद थोपा गया है तो इसका विरोध हुआ ढालवाला के नाम से स्थापित ये ठेका मुनि की रेती रिजर्व फारेस्ट की भूमि के अन्तर्गत भूमि को बेनामी बताकर कैसे कुम्भ पार्किंग क्षेत्र में अनुमति प्रदान की गई है।46 दिन इसका विरोध किया गया जिसके मुकद्दमे आज भी हमारे लोगों पर चल रहे है।ये ठेका हमारी धार्मिक , सामाजिक और सुरक्षा के लिये खतरा है । अभी तक 4 युवकों की हत्या हो गयी है ।हाल में अजेन्द्र कण्डारी की चाकुओं से गोदकर मौत ने इस आंदोलन को पुनः जागृत कर दिया है।ओम गोपाल ने रणावत सहित प्रशासन पर आरोप लगाया कि जो 2 करोड़ रुपया राजस्व देता हो उसको प्रशासन ने कैसे 100वर्ग फुट जमीन जो वन आच्छादित ओर रिजर्व फारेस्ट की है कैसे सिविल भूमि बे नाप तोल की प्रदान कर सवालिया निशान है। जबकि ये 100 वर्गफुट से अधिक जमीन पर काबिज है जो स्वयं मानकों की अनदेखी ओर प्रशासन की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह है।

हिमांशु बिजल्वाण ने बताया कि कल धरने स्थल पर सर्वदलीय बैठक में निर्णय लेकर संघर्ष समिति का गठन कर इस आंदोलन की बागडोर निर्दलीय ओर भेदभाव रहित व्यक्ति को देने की सामूहिक घोषणा के आधार 300 लोगो की मौजूदगी में मुझे अध्यक्ष की बागडोर प्रदान की गई उसके 2 घण्टे बाद अरविंद रणावत ने प्रेस वार्ता कर मुझ पर षडयंत्र कर बेबुनियाद आरोप लगाए मुझे बदनाम करने की मंशा के तहत कार्य किया है।उन्होंने चेतावनी दी है कि मेरे ऊपर लगे आरोप साबित करे अथवा माफी मांगें।अब बारी मेरी होगी उन पर मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से लेकर 2025 तक इस ठेके को एक ही व्यक्ति को किस नियम के तहत प्रदान किया गया है।इस सम्बंध में नरेंद्रनगर के विधायक ,कबीना मंत्री से उन्होंने कई सवाल दागे।श्री बिजल्वाण ने कहा मुझ पर लगाये आरोप अगर रणावत प्रमाणित कर पाए तो वो सामाजिक क्षेत्र से विरक्त हो जाएंगे। श्री रणावत पर तीन पेटी शराब का अवैध मुकद्दमा मुनि की रेती में दर्ज है उसके अलावा नगर क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी सत्ये सिंह राणा के 5 करोड़ गबन का मामला, अनुभव जिंदल के साथ भी 5 करोड़ के गबन का मामला जो समझौते के बाद धनराशि लौटने पर समाप्त हुए है। श्री बिजल्वाण ने कहा कि चपा चपा खून बहेगा इन्कलाब के नारों से…इस अवैध ठेके को हटाने के लिये आंदोलन जारी रहेगा।

उक्रांद नेता शान्ति प्रसाद भट्ट ने रणावत पर कई सवाल दागकर शासन प्रशासन की भूमिका पर संदेह व्यक्त कर जनभावनाओं की अनदेखी करने का सवाल खड़ा किया।उन्होंने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा जबाब तो मंत्री, विधायक, अधिकारियों को हर हाल में देना होगा। वही सैनिक प्रकोष्ठ केअध्यक्ष राकेश ध्यानी ने कहा कि श्री रणावत ने क्या आरोप लगाये है उस पर कुछ नही कहना है स्पष्ट है कि वो आंदोलन को खत्म करने के लिये इस प्रकार घृणित आरोप लगा रहे है ।लेकिन खुद बताए कि आखिर कौन से कारण है कि तुम्हे जो करोड़ो का व्यवसाय करते हो रिर्जव भूमि जिसको बेनामी बताया जा रहा है उसको कब्जा किया गया।उन्होंने कहा कि इस विषयक जब वो कोतवाली गए तो वँहा तैनात अधिकारी जो सरकार के दबाब में है रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया है वो देहरादून में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे ओर पुख्ता अभिलेख जुटा रहे है।बहुत जल्द सत्यता सामने होगी और ये ठेका बंद होगा। जिला पँचायत सदस्य पुष्पा रावत ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर से वार्ता कर इस ठेके को जनहित में बंद किये जाने की लिखित माँग की तीन दिन बीतने के बाबजूद भी अभी तक उनके स्तर पर कोई आदेश नही दिये गए जिससे आंकलन किया जा सकता है कि किस दबाब में अधिकारी कार्य कर रहे है।

आज की प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, उक्रांद नेता शान्ति प्रसाद भट्ट , जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत, हिमांशु बिजल्वाण,बी ड़ी सी सदस्य सीताराम रनाकोटी , सैनिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राकेश ध्यानी, सन्दीप भण्डारी, कान सिंह आदि आंदोलकारी मौजूद थे।

Breaking News