आम आदमी पार्टी ने संजय सिलस्वाल को ऋषिकेश मीडिया प्रभारी की प्रमुख जिम्मेदारी दी
1 min read
ऋषिकेश: आज दिनांक 12- सितम्बर-2021 को आम आदमी पार्टी ऋषिकेश के नेपाली फार्म स्थित कार्यालय में संगठन विस्तार किया गया, संगठन मंत्री दिनेश असवाल की अध्यक्षता में विस्तार का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संजय सिलस्वाल को ऋषिकेश मीडिया प्रभारी की प्रमुख जिम्मेदारी दी। इस अवसर पर दिनेश असवाल ने कहा कि मीडिया से निरंतरता के साथ तारतम्य बनाये रखेंगे, एवं पार्टी का पक्ष मीडिया में रखेंगे।
इस अवसर नरेन सिंह को सह मीडिया प्रभारी, गुरप्रीत सिंह को किसान मोर्चा अध्यक्ष, मनीष गोगिया को व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष, लोकेश तायल, अमित मोहन, विक्रांत भारद्वाज को सेक्टर प्रभारी, निर्वेद जैन एवं मोहन असवाल को मंडल अध्यक्ष, अमन नौटियाल एवं अर्णव कोटियाल सह सोशियल मीडिया प्रभारी, अवनिद जोशी को बुद्दिजीवी प्रकोष्ठ का विधानसभा अध्यक्ष तो प्रवीण असवाल को बुद्दिजीवी प्रकोष्ठ का विधानसभा सह सचिव, पंकज गुसाईं को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विजय पंवार ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी की जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने का आवाहन किया।
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने कहा कि इस टीम से संगठन को बहुत आशाएं हैं कि यह नवनियुक्त टीम आगामी चुनाव में पार्टी की जीत में बड़ी सहायक सिद्ध हो सके l