शहरी विकास व आवास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राचार्य सहित अन्य प्रोफेसरों के साथ बैठक कर आगामी 27 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम को लेकर वार्ता हुई।
1 min read
ऋषिकेश 24 फरवरी 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व वित्त, संसदीय कार्य, शहरी विकास व आवास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राचार्य सहित अन्य प्रोफेसरों के साथ बैठक कर आगामी 27 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम को लेकर वार्ता हुई।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन कैंपस पर 25 करोड़ 19 लाख 15 हजार की लागत से प्रशासनिक व शैक्षणिक भवन का शिलान्यास होना है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री 27 फरवरी के दिन ऋषिकेश विधानसभा की जनता के बीच होंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम पर युवाओं को प्रेरित करने वाले नशा मुक्ति कार्यक्रम भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा ऋषिकेश विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों सहित राज्य में महिला आरक्षण, नकल विरोधी कानून जैसे अन्य जनहित के फैसले लेने पर उनका आभार भी प्रकट किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी विस्तार से वार्ता हुई।
इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर एमएस रावत, कुलसचिव प्रोफेसर हेमराज भट्ट, प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन ढींगरा, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर वीपी श्रीवास्तव, सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर हेमंत बिष्ट उपस्थित रहे।

