November 10, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 लागू होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबेडकर मंडल द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया

1 min read

देहरादून :उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 लागू होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबेडकर मंडल द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया

जिसको उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी के द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अध्यादेश लागू किए जाने पर धन्यवाद किया गया और उन्होंने कहा हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  युवाओं के प्रति उनके भविष्य की चिंता कर रहे हैं इसीलिए उन्होंने नकल विरोधियों के लिए कठोर कानून लेकर आए हैं कि कोई भी आने वाले समय में इस प्रकार की अपराधिक गतिविधियां ना कर सके,उन्होंने विपक्ष पर जवाबी हमला करते हुए कहा है कि विगत पिछले दिनों में जो युवाओं के द्वारा गतिविधियां हो रही हैं उसमें विपक्ष युवाओं गुमराह कर रहा है  l

उत्तराखंड प्रदेश का युवा शांत स्वभाव का है और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री  प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता एवं शुचिता को सुनिश्चित करने के लिए यह कानून लेकर आए हैं युवाओं को उन पर पूरा विश्वास है और आज यह जोश जो उत्तराखंड के राजधानी के युवाओं में दिख रहा है वह इस बात का द्योतक है ।

भारतीय जनता पार्टी के महानगर के अध्यक्ष  सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल  ने भी नकल विरोधी कानून के लिए  मुख्यमंत्री  को धन्यवाद ज्ञापित किया करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच दूरगामी सोच है वह इस प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना चाहते हैं इसलिए कानून लेकर आए हैं तभी हमारा प्रदेश सशक्त और मजबूत बनेगा। और जो लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं वह इस बात को नहीं समझ रहे की सीबीआई जांच होते ही सारी भर्तियां अगले कई सालों तक के लिए रुक जाएंगी।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा जोशी जी ने भी मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया तत्पश्चात बाइक रैली सैकड़ों की संख्या में घंटाघर से होते हुए पलटन बाजार के बीच में रेलवे स्टेशन तक पहुंची वहां पर बाइक रैली के समापन के दौरान देहरादून महानगर के महापौर आदरणीय सुनील उनियाल गामा जी युवाओं को संबोधित किया और कहा आने वाला भविष्य युवाओं का भविष्य होगा इसलिए हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी इस प्रकार का कठोर कानून लेकर आए हैं मैं उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

राजपुर विधायक  खजान दास ने कहा कि  मुख्यमंत्री  युवाओं के प्रति सम्मानजनक कानून लेकर आए हैं और पूरे उत्तराखंड के युवा इस कानून से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट  ने कहा की प्रत्येक युवा पूर्णतः इस कानून से आश्वस्त है की उनका भविष्य जिस दिन तक भाजपा की पुष्कर धामी की के नेतृत्व की सरकार है उस दिन तक उनके जीवन से कोई खिलवाड़ नहीं हो सकता है

कार्यक्रम का समापन करते हुए भाजयुमो अंबेडकर मंडल ने सभी युवाओं का धन्यवाद किया और कहा की आज अंबेडकर नगर मंडल से निकली हुई आवाज पूरे प्रदेश में गूंजेगी।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो  महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा  महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी  संकेत नौटियाल  विमल उनियाल  युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री विपुल मंदोली अंशुल चावला अंबेडकर मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज शर्मा जी मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल अभिषेक नौटियाल पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता जी राजेश बडोनी आशीष अक्षत जैन जी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News