November 13, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 आज जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी 34 परीक्षा केन्द्रों में आज सफलतापूर्वक सम्पादित हुई।

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 12 जनवरी, 2023

लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 आज जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी 34 परीक्षा केन्द्रों में आज सफलतापूर्वक सम्पादित हुई।
उप जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 टिहरी गढ़वाल अपूर्वा सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में परीक्षा हेतु 34 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 5 हजार 573 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दी गयी, जबकि 02 हजार 392 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि परीक्षा को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 02 जोनल मजिस्ट्रेट, 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गए थे, जबकि 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिज़र्व में रखे गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों की निगरानी में परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पादित हुई। परीक्षा की गोपनीय सामग्री को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोक सेवा आयोग हरिद्वार को भेजे जाने हेतु जमा हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News