संत रविदास ने जति-धर्म से उठकर समाज को दिखाई दिशा -अनिता ममगाई*
1 min read
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि संत रविदास एक महान मानवतावादी और धर्म सुधारक संत थे। उन्होंने अपना जीवन जातिविहीन और भेदभाव रहित समाज के निर्माण में लगाया।
उक्त विचार नगर निगम महापौर ने रविवार कोई रविदास जंयती पर जाटव बस्ती (अंबेडकर नगर) में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए। संत रविदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महापौर ने उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मोजूद उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए महापौर ने कहा कि संत रविदास समानता में विश्वास रखते थे। हमें उनके जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।उन्होंने अपना जीवन जातिविहीन और भेदभाव रहित समाज के निर्माण में लगाया। उनका दिया संदेश जन्म ओर कुल के कारण कोई छोटा या महान नही बनता उसके कर्म उसे छोटा अथवा महान बनाते हैं आज भी प्रांसगिक हैैं। कार्यक्रम के उपरांत आयजको संग महापौर ने प्रसाद भी वितरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक विनोद सूद, पंकज शर्मा, विजय बडोनी, विपिन पंत, अक्षय खेरवाल, राजेश गौतम, जॉनी लाम्बा, राकेश पारछा, खुमेंदर , विनेश कुमार, नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल, रेखा, दीपक जाटव, विनोद भारती,पंकज जाटव, महेंद जाटव आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

