September 16, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सिंगटाली में मोटर पुल नहीं तो वोट भी नहीं – 2 अक्टूबर से सिंगटाली में होगा क्रमिक अनशन

1 min read

ऋषिकेश :गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने के लिए सिंगटाली में बनाए जाने वाले मोटरपुल का निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर ढांगू विकास समिति ने दो अक्टूबर से सिंगटाली में क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया है। समिति ने कहा कि यदि सिंगरौली में पुल का निर्माण शुरू नहीं होता है तो क्षेत्र की जनता वोट भी नहीं देगी।
लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में ढांगू विकास समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने बताया कि 2006 में शासन की ओर से सिंगटाली में मोटरपुल की स्वीकृति दी गई थी। 2017 में लोक निर्माण विभाग श्रीनगर की ओर से इस मोटर पुल के निर्माण का काम शुरू किया गया था। लोनिवि ने इस पुल की मिट्टी की टेस्टिंग के साथ ही अप्रोच रोड की सर्वे कर दिया था। मोटरपुल के निर्माण के लिए विश्व बैंक से ₹ 17 करोड़ भी स्वीकृत हुए थे। उन्होंने बताया कि सितंबर 2019 में एक एनजीओ के कहने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से इस पुल का स्थान चेंज करने के आदेश दिए थे। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था, लोगों का कहना था कि मोटरपुल पुराने स्थान पर ही बनना चाहिए। 15 जनवरी 2020 को शासन की ओर से किस मोटरपुल की जगह बदलने के शासनादेश हुआ था, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने पुराने चयनित स्थल पर ही मोटर पुल बनाने का आश्वासन स्थानीय जनता को दिया था, उसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 18 मई 2021 को पुराने चयनित स्थल पर ही मोटर पुल बनाने के आदेश किए थे, लोक निर्माण विभाग की ओर से इसका शासनादेश भी जारी किया गया था। शासनादेश जारी होने के बाद लोक निर्माण विभाग श्रीनगर की ओर से मोटर पुल के दोनों और अप्रोच रोड का सर्वे भी किया गया था। लेकिन सरकार की ओर से मोटरपुल की वित्तीय स्वीकृति ना दिए जाने से अभी तक मोटर पुल का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।
इस मोटर पुल के बनने से नेशनल हाईवे 58 तोता घाटी का भी वैकल्पिक मार्ग बनेगा। इसके निर्माण होने से गढ़वाल से कुमाऊं के बीच की दूरी में करीब 45 किलोमीटर की कमी आएगी। सिंगटाली से ब्यासघाट होते हुए देवप्रयाग तक का सफर आसान हो जाएगा। इस पुल के निर्माण होने से पौड़ी जिले के द्वारीखाल, कल्जीखाल, कोट,एकेश्वर, जयहरीखाल, बीरोंखाल, थलीसैंण के करीब 1000 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।
कहा कि यदि सरकार की ओर से मोटर पुल को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में क्षेत्रीय जनता सिंगटाली में एकदिवसीय सांकेतिक धरना देगी। 2 अक्टूबर से सिंगटाली में ग्राम सभा वार क्रमिक अनशन किया जाएगा। फिर भी पुल निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो क्षेत्र के 7 ब्लॉकों के करीब 1000 गांव के लोग सिंधौली में मोटर पुल नहीं तो वोट नहीं तो का नारा बुलंद करेंगे किसी भी जनप्रतिनिधि का विरोध किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में ढांगू विकास समिति के उपाध्यक्ष भारत सिंह रावत, विनोद बड़थ्वाल, वेद प्रकाश मैठाणी, शैलेंद्र नौटियाल, राजीव बिष्ट, प्रशांत मैठाणी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News