धर्म सम्राट अनंत श्री विभूषित महंत ज्ञानदास महाराज ऋषिकेश- हरिद्वार दो दिवसीय प्रवास में पहुंचे
1 min read
ऋषिकेश: धर्म सम्राट अनंत श्री विभूषित श्री महंत ज्ञानदास महाराज पूर्व अध्यक्ष अखाड़ा परिषद हनुमानगढ़ी अयोध्या जगन्नाथ आश्रम ऋषिकेश पहुंचने पर ऋषिकेश जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास महाराज की अध्यक्षता में संत समाज व महंत ज्ञान दास महाराज का भव्य स्वागत ऋषि कुमारो के वेद मंत्रों एवं भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा के से हुआ भव्य स्वागत किया गया l
महाराज श्री ने बताया की ऋषिकेश के संतो के प्रति मेरा प्रेम भाव हमेशा बना रहता है साथ ज्ञान दास महाराज ने कहां की बहुत जरूरी है सनातन धर्म का प्रचार प्रसार और रामराज्य देश में हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए
कार्यक्रम का संचालन कर रहे तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि महंत श्री ज्ञान दास महाराज का बचपन का जगन्नाथ आश्रम में विद्यार्थी रूप से जगत गुरु महाराज हंस देवाचार्य महाराज के साथ बिताया समय है महाराज आज पूर्व की भांति अपने जन्म स्थान पर पहुंच कर साकेत वासी हंस देवाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करतें हुए उनकी कृपा पात्र महंत लोकेश दास महाराज को आशीर्वाद दिया और यह कहा कि आप धार्मिक ध्वजा को भारत के कोने कोने में ले जाएंगे और एक युवा संतो द्वारा एक संगठन एकत्रित करके सभी धार्मिक संस्थाओं की रक्षा करेंगे सभी युवा संत एकमत होकर के नए भारत की राष्ट्र निर्माण की घोषणा करेंगे
मौके पर निगम महापौर श्रीमती अनीता मंगाई जगन्नाथ आश्रम के अध्यक्ष महंत लोकेश दास महाराज महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य श्री संजय दास महाराज श्री हेमंत दास महाराज रवि प्रपन्नाचार्य वरुण शर्मा हर्षवर्धन शर्मा श्री जनार्दन जी महाराज श्री मोहन दास जी महाराज श्री अंकित दास महाराज
महामंडलेश्वर श्री दयाराम दास जी महाराज अभिषेक शर्मा ललित मोहन मिश्रा बंशीधर पोखरियाल मनोज कालरा चेतन शर्मा सोनू प्रभाकर डॉक्टर हेतराम मंमगाई सुशील नौटियाल पवन कुमार हरीश धींगडा हितेंद्र पवार शिव कुमार गौतम प्रदीप कोहली आदि लोग उपस्थित थे
जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास महाराज ने परम गुरु श्री महंत ज्ञान दास जी महाराज श्री के चरणों का पूजन आचार्य अमित नवानी द्वारा महाराज श्री के चरणों का पूजन महंत लोकेश दास के द्वारा कराया गया
आए हुए सभी भक्तों को महाराज श्री ने सुख शांति समृद्धि अपने गुरु के बताए हुए मार्ग में चलने का आशीर्वाद प्रदान दिया
उसके बाद महाराज श्री भरत मंदिर में भगवान हृषिकेश नारायण भरत भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे वहां भरत मंदिर के महंत वसंत प्रपन्नाचार्य महाराज ने महाराज श्री का भव्य स्वागत किया महाराज श्री में हृषिकेश नारायण भरत भगवान की प्रक्रिमा कर पातालेश्वर महादेव के भी दर्शन किए
महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने महंत ज्ञान दास महाराज को भरत जी भगवान का आशीर्वाद स्वरूप उत्तरीय पुष्पा हार पहनाकर भगवान भरत जी की चरण पादुका स्पर्श कराई महाराज श्री के आए हुए सभी संतो ने भरत जी का आशीर्वाद लिया

