देवप्रयाग समीप 01बाईक सड़क मे स्लीप हुई जिसमे 02 युवक मे से 01 युवक सड़क से नीचे खाई मे जा गिरा।
1 min read
एनएच-58 देवप्रयाग के पास रात्रि में 01बाईक सड़क मे स्लीप हुई जिसमे 02 युवक मे से 01 युवक सड़क से नीचे खाई मे जा गिरा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक न-HR-06-AZ-2602
बाईक सवार-1-पवन पुत्र जय सिंह उम्र-30 वर्ष 2-ललित पुत्र लाजवेंद्र उम्र-21 वर्ष ललित की मृत्यु हो गई हैं, जो कि सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई मे गिरा।
पवन सकुशल हैं।ये दोनों केदारनाथ से वापस पानीपत हरियाणा जा रहे थे।

