स्काउट/ गाइड ने सीखा आपदा से बचने के उपाय।
1 min read
मुनि कीरेती ढालवाला 26 दिसंबर 2025यहां श्री लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल,में जनपद टिहरी गढ़वाल ब्लॉक नरेंद्र नगर काभारत स्काउट्स एंड गाइड्स का तृतीय सोपान जांच शिविर मेंआज का दिवस सुबह स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रातः काल की दिनचर्या उपरांत बीपी 6 से शुरू हुआ उसके बाद ध्वज शिष्टाचार, फर्स्ट एड एवं आयुर्वेद उपचार प्रशिक्षण दिया गया
इसके बाद सभी स्काउट एंड गाइड हाइकिंग के लिए के त्रिवेणी घाट एवं जानकी झूला और हेमकुंड साहब गुरुद्वारा में भ्रमण के दौरानआज प्रकाश पर्व के महत्व को भी जाना। स्काउट गाइड प्रशिक्षण के अंतर्गत आज विशेष रूप से एसडीआरएफ की टीम मे हेड कांस्टेबल श्री पंकज सिंह खारोला एवं अन्य कांस्टेबल श्री मातवर सिंह,श्री रविंद्र सिंह,श्री अजय गुसाईं एवं श्री पंकज बिष्ट द्वारा सभी स्काउट गाइड प्रशिक्षणर्थियों को विभिन्न प्रकार की आपदा घटनाओं से बचने के लिए रक्षात्मक उपाय बताइए जिनमें प्रमुख रूप से सीपीआर देना, आपदा से बचाव,किसी डूबते हुए को बचाना एवं एफबीएओ आदि के विषय में बताया गया जिसमें सभी प्रशिक्षणर्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं साथी आपदा में एवं जन सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाले सभी यंत्रों व औजारों आदि का कुशलता पूर्वक प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिला कमिश्नर श्री रमेश चंद्र रतूड़ी जी द्वारा सभी प्रशिक्षणर्थियों की का गांठ संबंधी परीक्षा भी ली गई इस शिविर में स्काउट गाइड को विभिन्न प्रकार की क्रियाकलाप एवं गतिविधियांव परीक्षा संचालित करने हेतु प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं स्काउट गाइड संबंधी क्रियाकलापों को संचालित एवं प्रशिक्षण देने में डॉ संध्या पवार( प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ) श्रीमती अनुरागी बौद्ध (संगठन आयुक्त गाइड) श्री आदित्य नारायण सिंह (जिला संगठन आयुक्त स्काउट) श्री अखिलेश जोशी( ब्लॉक प्रशिक्षक आयुक्त स्काउट) श्री अनिल कुकरेती (ब्लॉक संगठन आयुक्त स्काउट )श्री बी पी सिंह यादव( जिला सचिव स्काउट एंड गाइड)श्री जयराम कुशवाहा (ब्लॉक सचिव स्काउट एंड गाइड )श्री रामकृष्ण पोखरियाल (ब्लॉक प्रशिक्षण आयुक्त) और साथ ही विश्व प्रकाश मेहरा (मीडिया कोऑर्डिनेटर भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड) के साथ-साथ श्री करम सिंह बिहानिया राजकीय , श्रीमती सीमा भंडारी श्रीमती शीतलऔर राजकीय इंटर श्रीमती उषा तिवारी आदि का योगदान रहा।

