थाना बालगंगा क्षेत्रांतर्गत मारपीट की घटना पर प्रशासन एवं पुलिस की त्वरित कार्यवाही”
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 25, दिसम्बर 2025
जनपद टिहरी गढ़वाल अंतर्गत तहसील बालगंगा के ग्राम लस्यालगांव, पट्टी बासर निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र स्वर्गीय गजे सिंह द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को थाना बालगंगा में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर में उनके द्वारा दिनांक 20.12.2025 को अपने भाई पूरब सिंह एवं भाभी अंजली देवी द्वारा मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम द्वारा पीड़ित को समुचित चिकित्सीय उपचार एवं परीक्षण उपलब्ध कराया गया है। चिकित्सकीय प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा संबंधित कार्यवाही प्रचलित है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बालगंगा द्वारा नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटनास्थल राजस्व क्षेत्र में होने के कारण उक्त प्रकरण को अपराध संख्या 01/2025 के अंतर्गत राजस्व थाना से नियमानुसार नायब तहसीलदार के माध्यम से प्राप्त कर विवेचना की जा रही है।
एसएसपी द्वारा यह भी बताया गया कि पुलिस द्वारा निरीक्षण उपरांत दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए फॉरेंसिक फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।

