पहाड़ के लाल स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी जी की शताब्दी जयन्ती पर उन्हें भाव पूर्ण स्मरण, वन्दन कर याद किया
1 min read
मुनि की रेती, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के प्रमुख पुरोधा सामाजिक सरोकारों, सँस्कृति के सरंक्षक स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी के शताब्दी जयन्ती अवसर पर इंद्रमणी बडोनी पार्क पर उन्हें भाव पूर्ण स्मरण , वन्दन ओर चन्दन सहित पुष्पांजली अर्पित की गई । इस अवसर पर गौ, गङ्गा सेवा समिति, गढ़ लोक सेवा सँस्कृति मंच सहित उत्तराखण्ड राज्य स्वतंत्रता सैनानी मंच के सँयुक्त तत्वाधान में कोई कहे पहाड़ की आंधी, कोई कहे पहाड़ का गाँधी को अपनी श्रद्दांज्जलि , नमन , वन्दन कर उनके अमर रहे के नारे लगाए गये।
इस अवसर पर शत्रुघन मन्दिर घाट पर गङ्गा आरती से पूर्व स्वर्गीय इंद्रमणी बड़ोनी जी की तस्वीर पर सभी ने पुष्पांजली श्रद्धा के साथ दी।इस अवसर पर लोक गायक गायक विनोद बिजल्वाण ने स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी के जीवन काल पर अपने साहित्य, सँस्कृति के धागों में पिरोकर काव्य धारा में रचना कर उसका विमोचन कर जनता को भेंट की।इस अवसर पर गङ्गा समिति ने विनोद बिजल्वाण, योगेश बहुगुणा, शैलेश सेमवाल, गजेंद्र कण्डियाल आदि को पुष्प गुच्छ ओर अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य सैनानी मंच के अध्यक्ष शैलेश सेमवाल,महासचिव नरेंद्र मैठाणी,प्रशांत भट्ट, राजीव पंवार, गुरुप्रसाद रनाकोटी, सरोज कोठारी, अशोक क्रेजी, दिलावर बिष्ट, जगदीश उनियाल, विनोद बड़थ्वाल, मनोज द्विवेदी, योगेश बहुगुणा, राजेन्द्र रावत, उपेंद्र उनियाल आदि उक्रांद से महिपाल सिंह बिष्ट, विजयलक्ष्मी बलोदी, ललिता राणा, करण सिंह बर्थवाल, सुरेंद्र सिंह भण्डारी, मदन राणा, कुंवर सिंह राणा, सरिता चौहान,दर्शनी भण्डारी प्रेस क्लब मुनि की रेती के कमल सिंह राणा, सुदीप पँचभैय्या, भारत भूषण कुकरेती, ड़ी एस रावत, रमाबल्लभ भट्ट, मनोज मलासी, पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल , रामकृष्ण पोखरियाल, रीना बिजल्वाण सहित नगर के अनेक सभ्रान्त जनो की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन अपने चिर परिचित मुखर आवाज में संस्कृत जगत के सुभाष डोभाल ने बखूबी ढंग से किया।कार्यक्रम के समापन माँ गङ्गा के आरती से सम्पन्न हुआ।

