शिवानी भंडारी को मिला,सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार
1 min read
गढ़वाली फिल्म अभिनेत्री शिवानी भंडारी को उनकी फिल्म ‘कारा एक प्रथा’ में बेहतरीन अदाकारा की भूमिका निभाने के लिए उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड 2025 से पुरस्कृत किया गया।
तपोवन निवासी शिवानी भंडारी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र भंडारी की पुत्री हैं, शिवानी भंडारी का बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था और इसी वजह से शिवानी ने हिंदी सीरियलों में व गढ़वाली फिल्मों में काम करना शुरू किया तथा वे अब तक 8 फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी है ।
फिल्म अभिनेत्री शिवानी भंडारी ने बताया कि कारा एक प्रथा एक बेहतरीन फिल्में है तथा इस फिल्म के लिए मैंने काफी मेहनत भी की है और मेरी यह फिल्म सफल रही है और इस फिल्म की वजह से मुझे उत्कृष्ट अभिनेत्री के पुरस्कार मिला ,जिसके लिए मैं फिल्म के सभी कलाकारों व निर्माता ,निर्देशक को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे एक नया आयाम दिया है।
उन्होंने बताया कि मैंने अब तक 8 फिल्में जिसमें जय मां धारी देवी,थोकदार ,श्री देव सुमन ,दादी को बक्सा पित्रकूड़ा घसियारी,संस्कार है और सभी फिल्मे अलग-अलग विषयों पर बनाई गई है और सभी फिल्मों में मैंने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया है।

