बढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा” पर आयोजित की गई गोष्ठी
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 16 नवम्बर, 25
राष्ट्रीय पत्रकार दिवस के अवसर पर आज रविवार को सूचना विभाग के तत्वाधान में जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल में भारतीय प्रेस परिषद् द्वारा निर्धारित थीम “Safeguarding Press Credibility Amidst Rising Misinformation” पर प्रेस गोष्ठी आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने गोष्ठी की थीम से अवगत कराते हुए चर्चा शुरू की।
गोष्ठी में उपस्थित मीडिया बंधुओं द्वारा जाने माने वरिष्ठ पत्रकारों को याद करते हुए “बढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा” विषय पर चर्चा की गई। इस मौके पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष/संपादक सुरकंडा समाचार शशि भूषण भट्ट एवं महामंत्री/संपादक गढ़ निनाद गोविंद पुंडीर, संवाददाता अमर उजाला गंगा दत्त थपलियाल, संवाददाता हिंदुस्तान प्रदीप डबराल, संवाददाता बद्री विशाल गोविंद बिष्ट, संवाददाता नवोदय टाइम्स मुकेश रतूड़ी, संपादक पहाड़ की दहाड़ तेजराम सेमवाल आदि अन्य पत्रकार गणों द्वारा प्रेस की विश्वसनीयता को बनाए रखने तथा गलत सूचनाओं पर रोकथाम लगाए जाने को लेकर अपने विचार/ सुझाव रखे गए।
गोष्ठी में मीडिया बंधुओं ने कहा कि प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा और गलत सूचनाओं को रोकने के।लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पी.सी.आई.) एवं मीडिया संस्थानों के साथ बैठक कर पॉलिसी बनाई जानी चाहिए। इसके साथ देश, प्रदेश और जिला स्तर पर निगरानी समितियां गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सूचनाओं का कोई भी माध्यम हो, भ्रामक सूचनाओं का प्रसारण, एक वायरस की तरह है। सूचनाओं के तथ्यात्मक न होने से गलत संदेश समाज के बीच जाता और सच्चाई दब जाती है। सूचनाओं का फिल्टर होना जरूरी है, प्राधिकारी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इसके साथ ही पत्रकारों की शैक्षिक योग्यता निर्धारण, पत्रकारों का सत्यापन, सोशल मीडिया, यू ट्यूब चैनल, पोर्टल आदि के लिए प्रामाणिक लाइसेंस की व्यवस्था, पत्रकारों का पारितोषिक बढ़ाने, प्रेस मान्यता एवं पत्रकार पेंशन नियमावली में शिथिलीकरण, सूचना विभाग की विभिन्न समितियों में सभी जनपदों से रोस्टर वाइस सदस्य नामित करने एवं सभी की एलआईयू जांच करने, मीडिया संस्थानों द्वारा रखे गए सभी प्रेस प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने, राज्य आंदोलन के समय अपनी लेखनी से आंदोलन में जान भरने वाले पत्रकारों को चिन्हित कर राज्य आंदोलनकारियों में सम्मिलित करने की मांग/सुझाव रखे गए। जिस पर एडीआईओ ने उक्त मांगों को उच्च स्तर पर भेजने की बात करते हुए गोष्ठी का समापन किया।
इस मौके पर सूचना विभाग से धीरेश सकलानी, नीलम सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों से जय प्रकाश पांडे, विजय गुसाईं, रजत प्रताप, जोत सिंह बगियाल, धनपाल गुंसोला, विजय दास, सूर्य प्रकाश रमोला, विजय पाल सिंह राणा, ज्योति प्रसाद डोभाल, रोशन थपलियाल, मनमोहन सिंह, सुरेन प्रसाद भट्ट आदि अन्य मौजूद रहे।

